बलिया : महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला,सत्या सिंह के हाथों हुआ शुभारम्भ
महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला,सत्या सिंह के हाथों हुआ शुभारम्भ
बलिया , 8 मार्च 2020 ।। जनपद के सभी 80 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र (ग्रामीण एवं शहरी) में लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का यह छठवा मेला था। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वयना मे पी पी सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सत्या सिंह द्वारा छठवे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया । जनपद के 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन अधिकतर जगह पर महिलाओं द्वारा ही फीता काटकर किया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है । स्वास्थ विभाग महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े हुए मुद्दों पर सजगता पूर्वक इनकी सेवाएं प्रदान कर रहा है । विशेषकर गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार जांच,नि:शुल्क अन्य जांच, एवं आवश्यकतानुसार उपचार की सुविधा प्रदान करते हुए संस्थागत प्रसव हेतु आशाओं द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया जा रहा है । इसी क्रम में स्वास्थ्य मेले में किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए आयरन की गोलियां वितरित की गयी। तथा सैनेट्री नैपकिन भी दिया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने कहां की स्वास्थ विभाग महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत है । मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गुणवत्ता पूर्व प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में रुपया 5000 की धनराशि उनके अच्छे पोषण की व्यवस्था हेतु प्रदान की जा रही है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र एवं कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीयूष चंद्र द्वारा कुछ बच्चों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से बने पौष्टिक आहार के रूप में लड्डू एवं अन्य सामग्रियों को वितरित किया गया।मेले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मस्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया ,चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया ,जेई ,ए ई एस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी गयी । दूर-दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 8791 इसमें 3166 पुरुष,3991 महिला एवं 1634 बच्चों का इलाज किया गया । इस छठवे आरोग्य मेले में जिले के दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई । इस अवसर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा, दो वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्धजन और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को छोड़कर सभी को खिलाई गयी । मेले में संचारी, गैर संचारी रोगों, गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 873 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए |
इस अवसर पर समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना उपस्थित रहे ।
मेले में मिलीं सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
यह सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
बलिया , 8 मार्च 2020 ।। जनपद के सभी 80 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र (ग्रामीण एवं शहरी) में लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का यह छठवा मेला था। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वयना मे पी पी सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सत्या सिंह द्वारा छठवे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया । जनपद के 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन अधिकतर जगह पर महिलाओं द्वारा ही फीता काटकर किया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है । स्वास्थ विभाग महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े हुए मुद्दों पर सजगता पूर्वक इनकी सेवाएं प्रदान कर रहा है । विशेषकर गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार जांच,नि:शुल्क अन्य जांच, एवं आवश्यकतानुसार उपचार की सुविधा प्रदान करते हुए संस्थागत प्रसव हेतु आशाओं द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया जा रहा है । इसी क्रम में स्वास्थ्य मेले में किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए आयरन की गोलियां वितरित की गयी। तथा सैनेट्री नैपकिन भी दिया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने कहां की स्वास्थ विभाग महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत है । मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गुणवत्ता पूर्व प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में रुपया 5000 की धनराशि उनके अच्छे पोषण की व्यवस्था हेतु प्रदान की जा रही है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्र एवं कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीयूष चंद्र द्वारा कुछ बच्चों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से बने पौष्टिक आहार के रूप में लड्डू एवं अन्य सामग्रियों को वितरित किया गया।मेले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मस्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया ,चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया ,जेई ,ए ई एस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी गयी । दूर-दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 8791 इसमें 3166 पुरुष,3991 महिला एवं 1634 बच्चों का इलाज किया गया । इस छठवे आरोग्य मेले में जिले के दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई । इस अवसर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा, दो वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्धजन और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को छोड़कर सभी को खिलाई गयी । मेले में संचारी, गैर संचारी रोगों, गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 873 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए |
इस अवसर पर समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना उपस्थित रहे ।
मेले में मिलीं सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
यह सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श