Breaking News

मुजफ्फरनगर :महिला ने थप्पडो व जूती से उतारा आशिकी का भूत...

मुजफ्फरनगर :महिला ने  थप्पडो व जूती से उतारा आशिकी का भूत...
ए कुमार


 मुज़फ्फरनगर 11मार्च 2020 ।।
आज कस्बा जानसठ कचहरी परिसर में उस वक्त देखने लायक नजारा मिला जब एक महिला ने मीरापुर से पीछा कर रहे युवक की जूते से पिटाई शुरू कर दी देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई राहगीरों द्वारा मालूम करने पर महिला ने बताया कि वह मीरापुर निवासी महिला है जो जानसठ किसी काम से आई हुई थी और यह युवक भी मीरापुर निवासी है और युवक उसका पीछा कर रहा है जिसकी सूचना महिला यूपी 112 को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले युवक को पकड़कर जानसठ चौकी पर ले जाकर हवालात की हवा खिलायी