Breaking News

बलिया :नगरा क्षेत्र में जनता कर्फ्यू को लोगो ने दिया जबरदस्त समर्थन,चट्टी चौराहे थे वीरान

 नगरा क्षेत्र में जनता कर्फ्यू को लोगो ने दिया जबरदस्त समर्थन,चट्टी चौराहे थे वीरान
संतोष द्विवेदी










नगरा बलिया 22 मार्च 2020 ।। कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर नगरा क्षेत्र मे व्यापक रूप से देखने को मिला। जनता कर्फ्यू का असर नगरा बाजार सहित ग्रामीण चट्टी चौराहों से लगायत गावो में भी रहा। जनता कर्फ्यू सुबह के सात बजे से दिखने लगा, वहीं दिन भर सन्नाटा की स्थिति रही। कारोबारी व आमजन अपने अपने घरों में कैद हो गए।
             जनता कर्फ्यू के दौरान नगरा बाजार एकदम शांत रहा। बाजार की सबसे व्यस्त सड़क सब्जी मंडी में सियापा पसरा रहा। इक्के दुक्के वाहन सड़कों पर दिखाई दिए। इसके अलावा ताड़ीबड़ा गांव, विशुनपुरा, मालीपुर, भीमपुरा, कसेसर, नरही, डिहवा,मलप हरसेनपुर सहित सभी चट्टी चौराहे सुनसान रहे। सीएचसी,पीएचसी पर भी वीरानी छाई रही। गावो में लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बन्द कर कैद रहे। दवा की भी इक्का दुक्का दुकानें ही खुली रही। मजदूर काम करने नही गए, वहीं किसान खेतो से दूर रहकर पूरे दिन परिजनों के साथ घरों में व्यतीत किए। जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह नगरा पुलिस गावो में चक्रमण कर लोगो से घरों में रहने की अपील की। वहीं प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय मय फोर्स नगरा बाजार एवं कस्बे में लोगो से घर में रहने की अपील की। सोशल मीडिया पर भी लगातार लोगो से घरों में रहने की अपील की जाती रही।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी क्षेत्र का दौड़ा कर हालात का जायजा लिया। सायंकाल पांच बजते ही बाजार सहित ग्रामीण इलाकों ताली, थाली, शंख आदि की आवाज से गुंजायमान हो उठा। युवकों की टोलियां गलियों में घूम घूम कर ताली, थाली, शंख, घंटा घड़ियाल बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में जुटे चिकित्सको, चिकित्साकर्मियों, पुलिस सहित अन्य सरकारी कर्मियों एवं मीडियाकर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया।