Breaking News

वाराणसी : लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार 
ए कुमार

 वाराणसी 17 मार्च 2020 ।। पुलिस द्वारा रोहनिया थाना अंतर्गत अमरा अखरी बाईपास पर चेकिंग के दौरान लाखो रुपये की शराब बरामद की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की  चेंकिग तथा अवैध शराब के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ  पीआर त्रिपाठी के  कुशल नेतृत्व में मंगलवार को रोहनियाँ पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैै । मुखबिर की सूचना के आधार पर जब उपनिरीक्षक  नीरज कुमार ओझा चौकी प्रभारी अखरी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव मय हमराह पुलिस बल के
साथ स्कूल अखरी के सामने नेशनल हाईवे पर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में कर रहे थे । उसी दौरान  मुखबिर द्वारा  सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल डी सी एम  ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर हरियाणा से बिहार की तरफ बेचने के लिये जा  रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अमरा-अखरी मय हमराह पुलिस बल के साथ आर्यन स्कूल अखरी पर पहुंचे ,जहां थोड़ी देर बाद एक लाल रंग की  गाड़ी भदोही औराई की तरफ से आती हुई दिखाई दी, नजदीक आने पर उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पुलिस बल को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा । मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा पीछे कूदकर अपनी जान बचायी गयी तथा द्वितीय टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक  ओम प्रकाश यादव द्वारा चतुराई दिखाते हुए जाम लगाकर उक्त ट्रक को रोककर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया , लेकिन खलाशी कूदकर फरार होने में कामयाब हो गया । ट्रक  से कुल चार सौ पेटी  इम्पेरियल ब्लू हैण्ड विक्ड ग्रेन व्हिस्की फार सेल इन स्टेट इन हरियाणा ,जिसकी कीमत करीब पचास लाख रूपये बताई गई है, बरामद हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस ने  राजस्थान के युवक को लाखो रुपयों के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रोहनियां श्री पी.आर. त्रिपाठी,
उपनिरीक्षक नीरज कुमार ओझा प्रभारी चौकी अमरा-अखरी, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव,
हैडकांस्टेबल शैलेन्द्र राय,
अनिल कुमार व  शीतला प्रसाद