भीमपुरा बलिया : आरके पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चो ने प्रस्तुत किये मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम,सबका जीता दिल
आरके पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चो ने प्रस्तुत किये मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम,सबका जीता दिल
भीमपुरा बलिया 10 मार्च 2020 ।।आरके पब्लिक स्कूल भीमपुरा का वार्षिकोत्सव समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व स्कूल के निदेशक बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात निक्की, सुहानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। आफरीन व सानिया ने वेलकम सांग प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञान गोविंद, स्नेहा, अनन्या, इलमा एंड ग्रुप ने गणपति बप्पा मोरया व अफीफा खातून, वैष्णवी, आनंद, नित्या एंड ग्रुप ने ओम साई राम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। नेहा, प्रिया, उजमा एवं सहेलियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका प्रस्तुत कर अपने हुनर का लोहा मनवाया, वहीं मोबाइल इफेक्ट में निक्की, निधि, विष्णु, उजमा आदि ने शानदार प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। प्रिया, आस्था, रानी, तान्या, शिल्पा आदि ने रंगीला मारो ढोलना तथा नेहा, ओमकार, सालेहीन, एंड ग्रुप ने सेव नेचर कौआ काटे में आलिया व शिवम तथा एक बटा दो, दो बटा चार में खुशी, सुरभि, अलीशा, नंदिनी, आदिल, अक्क्षा एंड ग्रुप ने रोचक प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। अपने संबोधन में निदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि बच्चों के जीवन में कला एवं शिक्षा का विशेष महत्व है। कला जीवन का मूल मंत्र होता है।कहा कि शैक्षणिक संस्थान ही एकमात्र माध्यम है जो बच्चों को उसकी रुचि के अनुसार निखारने का काम करती है। कार्यक्रम का संचालन श्रेयांस यादव, सत्यम वर्मा, उजमा एवं अंशिका यादव ने संयुक्त रूप से किया। सोना सिंह, मनु सिंह, मुस्कान सिंह, कृष्णानन्द सिंह, विजय मौर्य, अनुराधा सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों का हौशला अफजाई करती रही। कार्यक्रम में शिक्षक नेता अवधेश सिंह, एसओ भीमपुरा शिवमिलन, अजय सिंह, बृजनंदन सिंह, नन्हे सिंह, संदेश यादव, विनय सिंह, बसीर अहमद सुशील चौहान आदि सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।
भीमपुरा बलिया 10 मार्च 2020 ।।आरके पब्लिक स्कूल भीमपुरा का वार्षिकोत्सव समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व स्कूल के निदेशक बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात निक्की, सुहानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। आफरीन व सानिया ने वेलकम सांग प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञान गोविंद, स्नेहा, अनन्या, इलमा एंड ग्रुप ने गणपति बप्पा मोरया व अफीफा खातून, वैष्णवी, आनंद, नित्या एंड ग्रुप ने ओम साई राम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। नेहा, प्रिया, उजमा एवं सहेलियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका प्रस्तुत कर अपने हुनर का लोहा मनवाया, वहीं मोबाइल इफेक्ट में निक्की, निधि, विष्णु, उजमा आदि ने शानदार प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। प्रिया, आस्था, रानी, तान्या, शिल्पा आदि ने रंगीला मारो ढोलना तथा नेहा, ओमकार, सालेहीन, एंड ग्रुप ने सेव नेचर कौआ काटे में आलिया व शिवम तथा एक बटा दो, दो बटा चार में खुशी, सुरभि, अलीशा, नंदिनी, आदिल, अक्क्षा एंड ग्रुप ने रोचक प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। अपने संबोधन में निदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि बच्चों के जीवन में कला एवं शिक्षा का विशेष महत्व है। कला जीवन का मूल मंत्र होता है।कहा कि शैक्षणिक संस्थान ही एकमात्र माध्यम है जो बच्चों को उसकी रुचि के अनुसार निखारने का काम करती है। कार्यक्रम का संचालन श्रेयांस यादव, सत्यम वर्मा, उजमा एवं अंशिका यादव ने संयुक्त रूप से किया। सोना सिंह, मनु सिंह, मुस्कान सिंह, कृष्णानन्द सिंह, विजय मौर्य, अनुराधा सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों का हौशला अफजाई करती रही। कार्यक्रम में शिक्षक नेता अवधेश सिंह, एसओ भीमपुरा शिवमिलन, अजय सिंह, बृजनंदन सिंह, नन्हे सिंह, संदेश यादव, विनय सिंह, बसीर अहमद सुशील चौहान आदि सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।