Breaking News

बलिया : कोरोना से बचाव के लिये मार्केट में आया नया भोजपुरी गीत : घर वे में मनवा लगाई हमार पिया बहरे ना जाई ....खूब हो रहा है वायरल ,आप भी सुने

कोरोना से बचाव के लिये मार्केट में आया नया भोजपुरी गीत : घर वे में मनवा लगाई हमार पिया बहरे ना जाई ....खूब हो रहा है वायरल ,आप भी सुने
मधुसूदन सिंह

बलिया 29 मार्च 2020 ।। पीएम मोदी व सीएम योगी के बार बार अपील करने के बावजूद लोगो द्वारा मौज मस्ती के लिये लॉक डाउन के नियमो को तोड़कर कोरोना के संक्रमण को बढ़ने को दावत दें रहे है । ऐसे में यह भोजपुरी गीत बहुत ही अच्छे तरीके से लॉक डाउन के महत्व को बतला रहा है । इस गीत में एक महिला अपने पति को घर मे रहने के महत्व और घर से बाहर निकलने के दुष्परिणाम को बहुत ही अच्छे तरीके से समझा रही है । बहुत ही कर्णप्रिय और संदेश देने वाला यह वीडियो सांग न्यूज हाट के द्वारा वायरल है । आप भी देखिये और घर मे ही रहकर कोरोना को घर मे आने से रोके ।

साथ ही यह आडियो भी सुनिये जिसमे एक एसएसपी अपने थानेदारों को लॉक डाउन को तोड़ने वालों के खिलाफ कैसी कार्यवाही करने का आदेश दे रहे है 


यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है