Breaking News

डीएम बलिया ने की अपील : निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों की सहायता को आगे आएं लोग

डीएम बलिया ने की अपील : निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों की सहायता को आगे आएं लोग

बलिया 26 मार्च 2020: जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सहयोग के लिए हर किसी को आगे आना होगा। उन्होंने निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जन सामान्य व विभिन्न संगठनों से अपील की है कि यदि पैक्ड फूड/लंच पैकेट उपलब्ध कराना चाहते हैं तो प्रति तहसील 100-100 पैकेट उपलब्ध करायें, ताकि ऐसे निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को एक स्थान पर रोककर भोजन कराया जा सके। इस क्रम में गुरूद्वारा कमेटी, बलिया द्वारा प्रतिदिन 100-200 पैक्ड लंच पैकेट 27 मार्च से उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उपजिलाधिकारी के माध्यम से वितरित कराया जाएगा।
तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत बलिया कल्याण व विकास समिति, बलिया और सानन्द सिंह (9415356527) की ओर से सभी एसडीएम को चावल, आटा, अरहर दाल, मूंग दाल, हल्दी, मिर्च व धनिया, तेल, हैण्डवाश, चीनी, चायपत्ती, आलू, प्याज व नमक आदि सामग्री के 10-10 पैकेट ऐसे व्यक्तियों/ परिवारों की तात्कालिक सहायता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

होम डिलीवरी भी है प्रशासन का उद्देश्य

जिलाधिकारी ने बताया, प्रशासन का यह भी उद्देश्य है कि लॉकडाउन की अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर मिल सके। ऐसे में फल, सब्जी, प्राविजनल स्टोर के दुकानदारों से अपील की गई है कि यदि वे वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर दिये जाने के लिए इच्छुक हैं, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नं0 05498-220857 पर अपनी सहमति दर्ज करायें, ताकि उन्हें होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किये जाने की अनुमति दिये जाने की कार्यवाही की जा सके।
----------