बलिया में प्रशासन ने छेड़ी कोरोना से जंग,जनता के घर पर ही पहुंच रही है खाद्य सामग्री
बलिया में प्रशासन ने छेड़ी कोरोना से जंग,जनता के घर पर ही पहुंच रही है खाद्य सामग्री
बलिया 25 मार्च 2020 ।। जनपद बलिया में कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी , बलिया के निर्देश के क्रम में दैनिक उपयोग की वस्तुएं की आपूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद, बलिया में 05. नगर पालिका परिषद, रसड़ा में 02 तथा प्रत्येक नगर पंचायत में 01 सचल दुकानों की स्थापना की गयी है, जिनमें नियन्त्रित मूल्य पर खाद्यान्न एवं फल-सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दुकानों के माध्यम से विभिन्न वार्ड एवं गली मोहल्लों में भ्रमण कर वितरण का कार्य किया जा रहा । प्रति किलो आलू रू0 24.00 प्रति किलो, प्याज रू0 32.00 प्रति किलो, अदरक रू0 60.00 प्रति किलो, लहसुन-रू0 120.00 प्रति किलो खीरा-रु० 30.00 प्रति किलो, केला रू0 40.00 दर्जन, अंगूर रू0 60.00 प्रति किलो तथा सन्तरा रू0 35.00 प्रति किलो की दर से मूल्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में 01 जनरल स्टोर,01 फल की दूकान तथा 01 सब्जी की दूकान खोली जा रही है, जो प्रातः 07 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक 04 घण्टे कियाशील होगी। साथ ही ठेले के माध्यम से सब्जी एवं फल वितरण हेतु अधिकृत ठेलों को अधिशासी अधिकारी के माध्यम से संचार कराया जा रहा है, जो विभिन्न गली मोहल्लों में घूम-घूम कर सामग्री का वितरण निर्धारित दर पर करेंगे ।दवा की दूकानें सम्पूर्ण जनपद में खुली रहेगी। इसके अतिरिक्त बैंक, डी०एम०, डाकघर, संचार माध्यम तथा अन्य आवश्यक सेवाओं को भी खुला रखने के निर्देश दिये गये हैं। मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण द्वारा अपनी निधि से कोरोना वायरस से लड़ने हेतु जनपद में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढीकरण करने हेतु संलग्न विवरण के अनुसार धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विदेश से एवं देश के महानगरों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आइसोलेशन एवं उनके चिन्हीकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर कार्यतर प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष की टीम द्वारा चिन्हित किये गये ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेशन में पृथककरण करते हुए घर पर रहने हेतु निर्देश दिये गये है तथा उनकी निगरानी की जा रही है एवं उनके घर पर इस आशय की नोटिस चस्पा की जा रही है।
जनपद में खाद्य पदार्थ, रसोई गैस, दवाओं एवं फल-सब्जी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जनपद में स्थित मंडिया खुली रहेगी एवं थोक व्यवासायिक संस्थान आपूर्ति चेन को बनाये रखेंगे।
बलिया 25 मार्च 2020 ।। जनपद बलिया में कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी , बलिया के निर्देश के क्रम में दैनिक उपयोग की वस्तुएं की आपूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद, बलिया में 05. नगर पालिका परिषद, रसड़ा में 02 तथा प्रत्येक नगर पंचायत में 01 सचल दुकानों की स्थापना की गयी है, जिनमें नियन्त्रित मूल्य पर खाद्यान्न एवं फल-सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दुकानों के माध्यम से विभिन्न वार्ड एवं गली मोहल्लों में भ्रमण कर वितरण का कार्य किया जा रहा । प्रति किलो आलू रू0 24.00 प्रति किलो, प्याज रू0 32.00 प्रति किलो, अदरक रू0 60.00 प्रति किलो, लहसुन-रू0 120.00 प्रति किलो खीरा-रु० 30.00 प्रति किलो, केला रू0 40.00 दर्जन, अंगूर रू0 60.00 प्रति किलो तथा सन्तरा रू0 35.00 प्रति किलो की दर से मूल्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में 01 जनरल स्टोर,01 फल की दूकान तथा 01 सब्जी की दूकान खोली जा रही है, जो प्रातः 07 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक 04 घण्टे कियाशील होगी। साथ ही ठेले के माध्यम से सब्जी एवं फल वितरण हेतु अधिकृत ठेलों को अधिशासी अधिकारी के माध्यम से संचार कराया जा रहा है, जो विभिन्न गली मोहल्लों में घूम-घूम कर सामग्री का वितरण निर्धारित दर पर करेंगे ।दवा की दूकानें सम्पूर्ण जनपद में खुली रहेगी। इसके अतिरिक्त बैंक, डी०एम०, डाकघर, संचार माध्यम तथा अन्य आवश्यक सेवाओं को भी खुला रखने के निर्देश दिये गये हैं। मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण द्वारा अपनी निधि से कोरोना वायरस से लड़ने हेतु जनपद में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढीकरण करने हेतु संलग्न विवरण के अनुसार धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विदेश से एवं देश के महानगरों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आइसोलेशन एवं उनके चिन्हीकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर कार्यतर प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष की टीम द्वारा चिन्हित किये गये ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेशन में पृथककरण करते हुए घर पर रहने हेतु निर्देश दिये गये है तथा उनकी निगरानी की जा रही है एवं उनके घर पर इस आशय की नोटिस चस्पा की जा रही है।
जनपद में खाद्य पदार्थ, रसोई गैस, दवाओं एवं फल-सब्जी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जनपद में स्थित मंडिया खुली रहेगी एवं थोक व्यवासायिक संस्थान आपूर्ति चेन को बनाये रखेंगे।