गाजियाबाद के एसएसपी की सराहनीय पहल : अखबारों के हाकरों को न रोकने का दिया आदेश, कहा -रोकने पर होगी कार्यवाही
गाजियाबाद के एसएसपी की सराहनीय पहल : अखबारों के हाकरों को न रोकने का दिया आदेश, कहा -रोकने पर होगी कार्यवाही
ए कुमार
गाजियाबाद 30 मार्च 2020 ।। एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने मीडिया कर्मियों की सहूलियत के मद्देनजर सभी को कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी अखबार के हाकर को ना रोके।
इसी प्रकार जहां अखबार दिया जाना है जैसे कोई भी कॉलोनी है या कोई आरडब्लूए हैं तो वहाँ भी किसी हाकर को ना रोका जाए, चाहें तो मेन गेट के बाहर कोई एक जिम्मेदार व्यक्ति कलेक्ट करवा कर के वितरण करवा ले ।
एसएसपी ने कहा कि अखबार भी एक सूचना का माध्यम है और करोना से बचाव के लिए कई सूचनाएं अखबारों के द्वारा प्रसारित की जा रही है । अतः लोगों का अखबार पढ़ना अति आवश्यक है।
इन अखबारों के वितरण में कोई भी किसी भी प्रकार की बाधा यदि पहुंचाता है तो यह भी विधि विरुद्ध होगा और सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
ए कुमार
गाजियाबाद 30 मार्च 2020 ।। एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने मीडिया कर्मियों की सहूलियत के मद्देनजर सभी को कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी अखबार के हाकर को ना रोके।
इसी प्रकार जहां अखबार दिया जाना है जैसे कोई भी कॉलोनी है या कोई आरडब्लूए हैं तो वहाँ भी किसी हाकर को ना रोका जाए, चाहें तो मेन गेट के बाहर कोई एक जिम्मेदार व्यक्ति कलेक्ट करवा कर के वितरण करवा ले ।
एसएसपी ने कहा कि अखबार भी एक सूचना का माध्यम है और करोना से बचाव के लिए कई सूचनाएं अखबारों के द्वारा प्रसारित की जा रही है । अतः लोगों का अखबार पढ़ना अति आवश्यक है।
इन अखबारों के वितरण में कोई भी किसी भी प्रकार की बाधा यदि पहुंचाता है तो यह भी विधि विरुद्ध होगा और सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत