Breaking News

बलिया :श्राद्ध संस्कार एवं ब्रह्मभोज स्थगित कर प्रस्तुत किया नजीर,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित किया श्राद्ध संस्कार

श्राद्ध संस्कार एवं ब्रह्मभोज स्थगित कर प्रस्तुत किया नजीर,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्थगित किया श्राद्ध संस्कार



 बलिया 21 मार्च 2020 ।। एक तरफ जहां कनिका कपूर जैसी मशहूर एवं पढ़ी-लिखी गायिका घोर लापरवाही बरत कर विभिन्न पार्टियों में भाग लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में मदद कर रही हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अमृत पाली निवासी एक परिवार अपने मां का अंतिम श्राद्ध एवं ब्रह्मभोज स्थगित कर एक मिसाल पेश किया है। ज्ञात हो कि अमृत पाली निवासी प्रेमचंद गुप्ता, मोतीचंद गुप्ता, लखीचंद गुप्ता के मां का अंतिम संस्कार एवं ब्रह्मभोज आगामी 23 मार्च सोमवार को होना निश्चित हुआ था। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। गांव, क्षेत्र के मित्रों एवं रिश्तेदारों के यहां आमंत्रण पत्र का वितरण भी कर दिया गया था। लेकिन इस बीच शासन-प्रशासन का गाइडलाइन कि एक जगह भीड़ इकट्ठी नहीं करनी है। फिर प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का सलाह एवं सुझाव दिया गया। इससे प्रभावित होकर गुप्ता बंधुओं ने ब्रह्मभोज स्थगन की सूचना के लिए दुबारा कार्ड छपवा कर पुनः वितरित किया। गुप्ता बंधुओं ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस के कारण हमारे देश में अघोषित संकट की स्थिति पैदा हो गई है। वहां जानबूझकर लापरवाही कर अन्य व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालना समझदारी नहीं होगी। हम लोग अपनी मां के अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं घर में केवल परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से कर लेंगे एवं डिनर पार्टी का आयोजन कोरोना संक्रमण के पूर्ण समाप्ति के बाद करेंगे। हमारे देश के लिए वर्तमान परिस्थिति में संक्रमण का विस्तार रोकना बहुत बड़ी चुनौती है। इस विषम परिस्थिति में कोरोनावायरस से बचने के लिए प्रत्येक देशवासियों को अनुशासन में रहने की अत्यंत आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुप्ता बंधुओं के इस प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।