Breaking News

कोरोना का डर : एसी कोच में यात्रा करने वालो को सताने लगा संक्रमण का खतरा ,जाने रेलवे से क्या की है शिकायत

 कोरोना का डर : एसी कोच में यात्रा करने वालो को सताने लगा संक्रमण का खतरा ,जाने रेलवे से क्या की है शिकायत
ए कुमार

लखनऊ 14 मार्च 2020 ।। कोरोना वायरस का डर लोगो के दिमाग मे कैसे घर कर गया है, इसका उदाहरण रेल से
ट्रेनो के एसी कोच में सफर करने वाले यात्री को  कंबलों केे कारण कोरोना से संक्रमित होने का डर सता रहा है।


 इसकी आशंका जताते हुए यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को   शिकायतें भेजी है । यात्रियों ने  कंबलों की नियमित सफाई की मांग की है । वही रेलवे प्रशासन ने दावा किया कि कोरोना से बचाव को लेकर 400 बोगियों को सेनेटाइज किया गया है ।