केरल कैडर वाले अनुपम मिश्रा सस्पेंड : केरल में होम क्वारेंटाइन तोड़कर कानपुर घर भाग आये थे श्री मिश्र
केरल कैडर वाले अनुपम मिश्रा सस्पेंड : केरल में होम क्वारेंटाइन तोड़कर कानपुर घर भाग आये थे श्री मिश्र
ए कुमार
कानपुर 27 मार्च 2020 ।।
IAS अनुपम मिश्र को सस्पेंड किया गया।
कोल्लम के डीएम ने केस कराया था।
डीएम बी.अब्दुल नासर ने
प्रोटोकॉल तोड़ने का केस दर्ज कराया है।
राज्य सरकार के सामने रिपोर्ट पेश करूंगा-अब्दुल नासर।
अनुपम मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा गया है-अब्दुल।
केरल में अनुपम मिश्रा को क्वारेंटाइन किया था।
केरल से भागकर अनुपम मिश्रा कानपुर घर आए थे।
केरल कैडर वाले अनुपम मिश्रा हुये सस्पेंड ।