गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम : प्रशासन से हुई बड़ी चूक, कोरोना वायरस से बचने के लिए नहीं थी कोई मास्क की व्यवस्था
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम : प्रशासन से हुई बड़ी चूक, कोरोना वायरस से बचने के लिए नहीं थी कोई मास्क की व्यवस्था
ए कुमार
गोरखपुर 10 मार्च 2020 ।। एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है।
पीएम मोदी के बाद CM योगी का भी ऐलान था कि अधिकतर होली मिलन समारोह में शामिल नही होंगे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐलान कर दिया है कि वे अधिकतर होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे।
सीएम के अपने ट्वीटर हेंडल पर लिखा कि कोरोना वायसर एक संक्रामक वायरस लिखा गया है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलाता है। इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है। सीएम ने प्रदेश वासियों से अपील किया कि सामाजिक समारोहो में जाने से बचें और अपनी और अपने परिवार की अच्छी प्रकार से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। सीएम अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहे और स्वस्थ्य रहें।
जब उनसे यह पूछा गया कि जब कोरोना वायरस के कारण अधिकतर कार्यक्रम रद्द कर दिए गए मुख्यमंत्री के, तब आज मुख्यमंत्री के आवास यानी गोरखधाम मंदिर कार्यक्रम में इतनी संख्या में लोग आए थे उसके बावजूद मास्क की व्यवस्था नहीं है। इसे एक बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है। उन्होंने बड़ी सफाई से जवाब दिया ऐसी कोई बात नहीं है और हमारे देश में कुंभ में करोड़ों लोग स्नान करते हैं तो वहां छोटी-छोटी घटनाएं घट जाती है परंतु हर बात को सीरियस नहीं लिया जाता है।
तत्काल में इसके बाद ही उन्होंने उनके साथ आए होम्योपैथिक डॉक्टर से परिचय कराया और उन्होंने बताया कि उनके पास होम्योपैथी में कोरोना वायरस का इलाज है। उन्होंने दावा किया 7 दिन के अंदर इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कर देंगे। वहीं अधिकारियों से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो किसी भी अधिकारी ने कैमरे के सामने से बोलने से कुछ मना कर दिया।
डॉ आनंद होम्योपैथिक डॉक्टर
राघवेंद्र सिंह विधायक डुमरियागंज