बलिया से बड़ी खबर : लक्ष्मणपुर के एक पत्रकार के साथ एसओ नरही ने की बदसलूकी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेगा शिकायत
बलिया से बड़ी खबर : लक्ष्मणपुर के एक पत्रकार के साथ एसओ नरही ने की बदसलूकी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेगा शिकायत
बलिया 4 मार्च 2020 ।। एक तरफ सरकार पत्रकारों को संरक्षण और सुरक्षा देने की बात कहती है, वही दूसरी तरफ जिसके ऊपर सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है वही पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर रहे है । बता दे कि जनपद के नरही थाने के थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र जी को पत्रकार फूटी आंख भी नही सुहाते है । इनके सुकृत्यों को उजागर करने वाले पत्रकार हमेशा इनकी आंखों की किरकिरी बने रहते है और ये जब भी मौका पाते है , उस पत्रकार को अकेले पाते है बेइज्जत करने का भरपूर प्रयास करते है । इनकी यह आदत रसड़ा में तैनाती से होती हुई नरही तक आ गयी है । बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में आज दो टीमो के बीच फुटबाल मैच का फाइनल खेला जा रहा था जिसमे दोनो टीमो में बवाल हो गया । सूचना पर एसओ साहब भी दलबल के साथ पहुंचकर बवाल को पुलिसिया अंदाज में रोक रहे थे , इसी बीच लक्ष्मणपुर के एक संवाददाता घटना की कबरेज करने के लिये पहुंचे । इस संवाददाता के पहुंचते ही पहले से खार खाये एसओ साहब देखते ही पत्रकार को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए यहां तक कह डाले मेरा जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना(साहब इसको अमर्यादित शब्दो मे बोले थे) । इसकी सूचना पीड़ित पत्रकार ने जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह को दी । जिसके बाद तय हुआ कि गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बलिया को एसओ नरही के खिलाफ शिकायती पत्र देकर इनके द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की जांच कराकर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की जाय । साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि इसकी सूचना अपने माननीय प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी इस आशय के साथ भेजी जाय कि इनके द्वारा इस दुर्व्यवहार की घटना को प्रदेश व शासन के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर एसओ नरही के खिलाफ कार्यवाही कराने का प्रयास करे ।
बलिया 4 मार्च 2020 ।। एक तरफ सरकार पत्रकारों को संरक्षण और सुरक्षा देने की बात कहती है, वही दूसरी तरफ जिसके ऊपर सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है वही पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर रहे है । बता दे कि जनपद के नरही थाने के थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र जी को पत्रकार फूटी आंख भी नही सुहाते है । इनके सुकृत्यों को उजागर करने वाले पत्रकार हमेशा इनकी आंखों की किरकिरी बने रहते है और ये जब भी मौका पाते है , उस पत्रकार को अकेले पाते है बेइज्जत करने का भरपूर प्रयास करते है । इनकी यह आदत रसड़ा में तैनाती से होती हुई नरही तक आ गयी है । बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में आज दो टीमो के बीच फुटबाल मैच का फाइनल खेला जा रहा था जिसमे दोनो टीमो में बवाल हो गया । सूचना पर एसओ साहब भी दलबल के साथ पहुंचकर बवाल को पुलिसिया अंदाज में रोक रहे थे , इसी बीच लक्ष्मणपुर के एक संवाददाता घटना की कबरेज करने के लिये पहुंचे । इस संवाददाता के पहुंचते ही पहले से खार खाये एसओ साहब देखते ही पत्रकार को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए यहां तक कह डाले मेरा जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना(साहब इसको अमर्यादित शब्दो मे बोले थे) । इसकी सूचना पीड़ित पत्रकार ने जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह को दी । जिसके बाद तय हुआ कि गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बलिया को एसओ नरही के खिलाफ शिकायती पत्र देकर इनके द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की जांच कराकर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की जाय । साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि इसकी सूचना अपने माननीय प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी इस आशय के साथ भेजी जाय कि इनके द्वारा इस दुर्व्यवहार की घटना को प्रदेश व शासन के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर एसओ नरही के खिलाफ कार्यवाही कराने का प्रयास करे ।