रसड़ा बलिया : नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकला भव्य कलश यात्रा
रसड़ा बलिया : नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकला भव्य कलश यात्रा
ललन बागी
रसड़ा बलिया 4 मार्च 2020 ।।स्थानीय क्षेत्र के हिता का पुरा गांव के रसड़ा बलिया मार्ग स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च बुधवार को एक भव्य कलश यात्रा जुलुश निकाला गया।
जिसमे गाजे बाजे ढोल नगाड़े हाथी घोड़े पैदल जो हिता का पुरा हनुमान मंदिर से हिता का पुरा श्री नाथ बाबा मठ नाथ जी चौराहा थाना रोड मुन्सफी भगत सिंह बस स्टाप रेलवे स्टेशन प्यारे लाल चौराहा होते हूए जिसमें गांव के युवा बच्चे बूढ़े के भक्तीमय गीतो के धुन थिरकते चल रहे थे वहीं कलश में जल भर कर और सर पर रख कर महिलाएं कूवारी कन्या लड़कियां भारी संख्या में चल रहे जय जय, जय हनुमान जय हनुमान की जयकारा लगाते भक्ती गीतों के धुन के साथ कलश यात्रा जुलुश पुन: मंदिर जाकर सम्पन्न हुआ। जिससे समूचा नगर भक्तीमय हो गया था।
नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए निर्काधारित तिथि कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च 2020 दिन शुक्रवार को नवयुवक मंगल दल द्वारा हनुमान जी के मूर्ति का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है।
इस पूण्य कार्य के संबन्ध मे गोलू सिंह जानकारी देते बताया कि 4 भव्य कलश यात्रा 5 मार्च को शोभा यात्रा निकाली गई 6 मार्च को पुजाअर्नचन के पश्चात मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा तथा 7मार्च को दो गोल की हरिकीर्तन तथा 8 मार्च को भण्डारा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है।
इस पुनित कार्य में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। साथ ही आज के कलश यात्रा को सम्पन्न कराने के लिए गांववासियों का अभार प्रकट किया।
भव्य कलश यात्रा में मुख्य रुप से राजा सिंह दिलीप सिंह बब्बन सिंह शुभम् सिंहपंकज सिंह मन्ना खरवार अनूप गुप्ता डा०प्र्तिभा सिंह रिता सिंह रानी सिंह पिन्की सिंह रानी सिंह रिता गुप्ता भोलू सिंह आदि नेतृत्व कर रहे थे।
ललन बागी
रसड़ा बलिया 4 मार्च 2020 ।।स्थानीय क्षेत्र के हिता का पुरा गांव के रसड़ा बलिया मार्ग स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च बुधवार को एक भव्य कलश यात्रा जुलुश निकाला गया।
जिसमे गाजे बाजे ढोल नगाड़े हाथी घोड़े पैदल जो हिता का पुरा हनुमान मंदिर से हिता का पुरा श्री नाथ बाबा मठ नाथ जी चौराहा थाना रोड मुन्सफी भगत सिंह बस स्टाप रेलवे स्टेशन प्यारे लाल चौराहा होते हूए जिसमें गांव के युवा बच्चे बूढ़े के भक्तीमय गीतो के धुन थिरकते चल रहे थे वहीं कलश में जल भर कर और सर पर रख कर महिलाएं कूवारी कन्या लड़कियां भारी संख्या में चल रहे जय जय, जय हनुमान जय हनुमान की जयकारा लगाते भक्ती गीतों के धुन के साथ कलश यात्रा जुलुश पुन: मंदिर जाकर सम्पन्न हुआ। जिससे समूचा नगर भक्तीमय हो गया था।
नव निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए निर्काधारित तिथि कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च 2020 दिन शुक्रवार को नवयुवक मंगल दल द्वारा हनुमान जी के मूर्ति का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है।
इस पूण्य कार्य के संबन्ध मे गोलू सिंह जानकारी देते बताया कि 4 भव्य कलश यात्रा 5 मार्च को शोभा यात्रा निकाली गई 6 मार्च को पुजाअर्नचन के पश्चात मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा तथा 7मार्च को दो गोल की हरिकीर्तन तथा 8 मार्च को भण्डारा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है।
इस पुनित कार्य में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। साथ ही आज के कलश यात्रा को सम्पन्न कराने के लिए गांववासियों का अभार प्रकट किया।
भव्य कलश यात्रा में मुख्य रुप से राजा सिंह दिलीप सिंह बब्बन सिंह शुभम् सिंहपंकज सिंह मन्ना खरवार अनूप गुप्ता डा०प्र्तिभा सिंह रिता सिंह रानी सिंह पिन्की सिंह रानी सिंह रिता गुप्ता भोलू सिंह आदि नेतृत्व कर रहे थे।