Breaking News

किसानों की नष्ट फसलों को देखने बलिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर : बोले एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का निर्देश, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला स्थगित

किसानों की नष्ट फसलों को देखने बलिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर : बोले एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का निर्देश, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला स्थगित
मधुसूदन सिंह


बलिया 14 मार्च 2020 ।। बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर आज बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को स्वयं देखने और अधिकारियों से समीक्षा बैठक करने के लिये आज बलिया पहुंचे । बलिया एक्सप्रेस से बातचीत में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में किसानों की फसलों के हुए नुकसान से मुख्यमंत्री जी चिंतित है और इसी को ध्यान में रखते हुए कल शाम को मुख्यमंत्री जी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिये है कि अपने अपने जिलों में जाकर नुकसान का आकलन करके और स्थानीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक करके उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने का आदेश दिया है । इसी क्रम में मैं आज बलिया आया हूँ और सर्वाधिक प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण करने जा रहा हूँ । कहा कि इसके साथ ही बांसडीह तहसील में सड़क हादसे में मरे चार युवकों के परिजनों से भी मिलूंगा ।
    जब सभी स्कूल कालेज बन्द हो गये है तो मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के लगने का क्या औचित्य है ? के जबाब में श्री राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हम लोगो को भी भीड़भाड़ से बचने का निर्देश दिये है । ऐसे में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी जहां भीड़भाड़ होती है,के लगाने का औचित्य नही है , यह भी स्थगित रहेगा ।