Breaking News

लॉकडाउन में रखा जा रहा जरूरी सुविधाओं का पूरा ख्याल:दुकानों पर पेंट से चिन्हित करें खड़े होने का स्थान : डीएम बलिया


लॉकडाउन में रखा जा रहा जरूरी सुविधाओं का पूरा ख्याल: डीएम बलिया



बलिया 26 मार्च 2020 ।।जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि लॉकडाउन के बीच लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दैनिक आवश्यकता की हर वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिए नगरीय क्षेत्र में 31 मोबाइल वाहन संचालित हैं। हर वार्ड में फल, सब्जी एवं किराना की एक-एक दुकान चिन्हित कर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलवाई जा रही है। यह भी बताया कि जिले में गैस, पानी, दूध की सप्लाई सुचारू रूप से  रही है। इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। पशुओं का खाद्यान्न भूसा की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। दवा की दुकान भी पूरे जनपद में खुली है। इस पर निगरानी के लिए सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार गतिशील है।
-
दुकानों पर पेंट से चिन्हित करें खड़े होने का स्थान

बलिया 26 मार्च 2020: डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेंद्र नाथ के अलावा सभी एसडीएम-सीओ ने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने सामानों की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं बताई। दुकानों से सामान खरीदने वाले उपभोक्ताओं को व्यवस्थित तरीके से लाईन लगाकर तथा लाईन में एक मीटर की दूरी बनाते हुए सामान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया। सभी  थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि सुबह 7 से 11 बजे तक चिन्हित फल, सब्जी, प्राविजनल स्टोर व दवा की दुकानों का भ्रमण कर प्रत्येक दुकान पर पेंट, गेरू आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए स्थायी निशान दुकानदारों के माध्यम से बनवाएं। हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए।

व्यापारियों से अपील, सामाजिक दायित्व का करें निर्वहन

डीएम श्री शाही ने व्यापारियों से यह अपील किया कि इस समय अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सही दाम पर आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में जमाखोरी, मुनाफाखोरी की दशा में प्रशासन की ओर से सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम सदर व रसड़ा ने अपने क्षेत्र के बड़े आटा व खाद्यान्न कारोबारियों के यहां जांच कर जमाखोरी नहीं हो, यह सुनिश्चित करा रहे हैं।

जनता से अपील, आपाधापी में अतिरिक्त समान न खरीदें

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि पूरी तरह से आश्वस्त रहें। आवश्यक वस्तुओं की निरन्तरता व आपूर्ति सही दाम पर मिलती रहेगी। यह व्यवस्था हर दिन चलती रहेगी। किसी प्रकार की आपाधापी व अतिरिक्त सामान खरीद कर रखे जाने की सोच व घबड़ाहट से बचें।
--
उल्लंघन करने पर हुई सात एफआईआर, 592 वाहनों पर भी कार्रवाई

- कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लाकडाउन को हल्के में लेने वाले अब सावधान हो जाएं। काफी दिनों से की जा रही अपील के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी होने लगी है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जनपद में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके अलावा 21 वाहनों को सीज किया गया है और 571 वाहनों का चालान किया गया है। शमन शुल्क के रूप में 2 लाख 17 हजार 300 रुपये की वसूली की गयी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब इससे भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
-