Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : एसओ नरही के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद, एसपी बलिया को पत्रक सौप कर की कार्यवाही की मांग

बलिया से बड़ी खबर : एसओ नरही के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद, एसपी बलिया को पत्रक सौप कर की कार्यवाही की मांग

बलिया 5 मार्च 2020 ।। एसओ नरही ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा लक्ष्मणपुर से प्रभात खबर, आज के संवाददाता पवन कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार करने से जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्यक्त हो गया है । इस घटना से आहत पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में एसपी बलिया देवेंद्र नाथ से मिलकर एक पत्रक सौप कर एसओ नरही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
  बता दे कि 4 मार्च को नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में हो रहे फुटबाल मैच के दौरान दोनों टीमो और समर्थकों के बीच बवाल हो गया था जिसकी कबरेज के लिये वहां पहुंचे संवाददाता पवन कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने न सिर्फ रोका बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुकदमो में फांसकर पत्रकारिता का कैरियर समाप्त करने की धमकी भी दी । इस बात की सूचना जब स्थानीय से लेकर जनपद मुख्यालय के पत्रकारों को हुई तो उनमें आक्रोश भर गया । इसी को लेकर आज एसपी बलिया को पत्रक दिया गया,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक बलिया को सौप दी है । साथ ही प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करायी जाएगी और जांचोपरांत जो भी जरूरी कार्यवाही होगी कि जाएगी ।





     जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने इस प्रकरण से अपने राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत कराते हुए दोषी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है । पत्रक देने वालो में रवि प्रकाश, पवन कुमार यादव, मनोज राय,ओमप्रकाश राय, विश्वम्भर प्रसाद,शंकर सिंह, मोमशाद,संजय राय, तिलक कुमार,कमल शशिकांत राय,मुकेश मिश्र,नवल जी,राणा प्रताप सिंह, श्याम जी,दिनेश यादव, दिनेश गुप्ता, अरविंद सिंह, दीपक तिवारी आदि प्रमुख पत्रकार शामिल रहे ।