अमेठी :अब योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी पर धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का महिला ने लगाया आरोप
अमेठी :अब योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी पर धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का महिला ने लगाया आरोप
ए कुमार
अमेठी 15 मार्च 2020 ।। शनिवार को जगदीशपुर विधानसभा से विधायक व बीजेपी0 सरकार के मंत्री सुरेश पासी के ऊपर कागजों में हेरा फेरी कर सत्ता के दबाव में अधिकारियों से काम करवाने तथा रात के अंधेरे में तहसील खुलवा कर खतौनी बदलवा कर गलत तरीके से जमीन हथियाने के आरोप एक महिला द्वारा लगाया गया है ।
आपको बताते चलें की विधवा महिला विजयलक्ष्मी ने जिला अधिकारी अमेठी के कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधित पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया और इसी के साथ जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पहले हम जांच कराएंगे उसके उपरांत जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी ।