Breaking News

यूपी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का सरकार पर बड़ा हमला बोले -योगी सरकार पहले ही खेल चुकी है खून की होली ,इसीलिए कह रही है मत खेलो होली

 यूपी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का सरकार पर बड़ा हमला बोले- योगी सरकार पहले ही खेल चुकी है खून की होली ,इसीलिए कह रही है मत खेलो होली
मधुसूदन सिंह

बलिया 9 मार्च 2020 ।।  उत्तर प्रदेश विधानमंडल में 
 नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है । कहा है कि योगी सरकार पहले ही खून की होली खेल चुकी है इसलिए अब लोगों से कह रही हैं कि होली मत खेलो । होली में लाल रंग की प्रमुखता होती है और इस सरकार ने पहले ही लाल रंग की होली खेल ली है ।
 कहा कि हम लोग सपने में भी नही सोचें थे कि ऐसी भी सरकार आएगी । कहा कि यूपी की योगी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार दोनों तानाशाही तरीके से शासन चला रही हैं। यूपी में चाहे किसान हो, चाहे नौजवान हो ,चाहे बेरोजगार हो, चाहे कोई भी कर्मचारी संगठन हो, जिसने भी अपनी मांगों के लिए संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को रखने के लिए आंदोलन किया, योगी सरकार ने उनकी मांगों को लाठियों के बल पर दबाने का ,कुचलने का काम किया है । यूपी में सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध करने वाले 25 लोगों को सरकार के इशारे पर सीधे गोली मार दी गई ,दिल्ली में आज भी लाशे नालों से निकल रही हैं । ऐसे में यह सरकार जब पहले ही खून की होली खेल चुकी है तो होली के त्यौहार को लोगों से न खेलने की आज अपील कर रही है । कहा कि बीजेपी की सरकार हिंदुओ की ठेकेदार बनती है लेकिन
 बाढ़ से, अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ की फसल पहले ही  बर्बाद हो गई थी अब रवि की फसल भी आंधी, ओला और बारिश के चलते बर्बाद हो गयी है । गेंहू , दलहन की फसल नष्ट हो गयी है और आलू की फसल खेतो में सड़ गयी है लेकिन सरकार ने आज तक किसानों को फसल का मुआवजा तक नहीं दिया, ऐसे में किसान कैसे होली मनाये? अधिकतर विभागों के कर्मचारियों के वेतन बकाया है और होली के त्यौहार पर भी जब उनको नहीं मिल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी कैसे मनाएं होली?

खुद सुनिये नेता प्रतिपक्ष ने कैसे सरकार पर बोला है हमला --