Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : रसड़ा में हुए अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में तीनो नामजद हिरासत में ,एक आरोपी डॉ विवेकानंद ने घायल अधिवक्ता पर ही वीडियो जारी कर लगाया गंभीर आरोप,की निष्पक्ष जांच की मांग

बलिया से बड़ी खबर : रसड़ा में हुए अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में तीनो नामजद हिरासत में ,एक आरोपी डॉ विवेकानंद ने घायल अधिवक्ता पर ही वीडियो जारी कर लगाया गंभीर आरोप,की निष्पक्ष जांच की मांग

बलिया 17 मार्च 2020 ।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा मोड़ पर रसड़ा तहसील के अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह पर हुए जानलेवा हमले में नया ट्विस्ट आया है । घायल अधिवक्ता श्री सिंह की तहरीर पर जिन तीन लोगों को नामजद मुल्जिम बनाया गया है उनमें से एक डॉ विवेकानंद सिंह ने घायल अधिवक्ता पर ही गंभीर आरोप वीडियो जारी कर लगाया है । साथ ही पुलिस व जिला प्रशासन से इस गोलीकांड प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है । बता दे कि इस गोलीकांड में घायल त्रिलोकीनाथ सिंह ने मुकदमे में पैरवी करने को घटना का कारण बताते हुए तीन लोगों को नामजद किया है । जबकि एक आरोपी डॉ विवेकानंद सिंह का आरोप है कि अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ सिंह और अन्य लोग दूसरो की जमीनों पर नाम चढ़ाकर बेच बेच कर करोड़ो के स्वामी बने है । डॉ विवेकानंद की भी जमीन को इन लोगो द्वारा गलत तरीके से बेचकर कब्जा जमाने का प्रयास किया गया था , उसी का मुकदमा डॉ विवेकानंद ने त्रिलोकीनाथ सिंह पर कर रखा है ।वही दो अन्य आरोपियों का भी कभी पुराना आपराधिक इतिहास नही बताया जा रहा है, न ही आरोपी तीनो का कोई आपसी तालमेल ही होना बताया जा रहा है । ऐसे में बलिया पुलिस भी इस केस में फूंक फूंक कर कदम उठा रही है और इस गोलीकांड के असल मुजरिमो की जोरशोर से तलाश कर रही है । अपराधियो द्वारा घटना स्थल पर असलहा फेक कर भागना भी घटना में ट्विस्ट ला रहा है ।
अब देखना है कि अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के असल मुजरिम कब पकड़ में आते है ? और क्या इस गोलीकांड में आरोपी तीनो नामजद व्यक्तियों की कोई भूमिका है ?जांच के बाद ही पता चल पायेगी । पुलिस के लिये भी यह घटना चुनौती पूर्ण है क्योंकि इस कांड के असल हमलावरों को पकड़ना व उनके शरणदाताओं को बेनकाब करना पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है । पुलिस अधीक्षक बलिया खुद इस केस की पलपल की मॉनिटरिंग कर रहे है ।