Breaking News

मध्यप्रदेश में कांग्रेस भी आरपार के लिये कस रही है कमर,बागी नही माने तो जारी करेगी व्हिप,भाजपा के विधायकों को भी मंत्री बनाने की योजना


 मध्यप्रदेश में कांग्रेस भी आरपार के लिये कस रही है कमर,बागी नही माने तो जारी करेगी व्हिप,भाजपा के विधायकों को भी मंत्री बनाने की योजना
ए कुमार

भोपाल 10 मार्च 2020 ।। मध्यप्रदेश सरकार बचाने व गिराने का खेल अब रोचक दौर में पहुंच गया है । एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस के बागी नेता सिंधिया व इनके समर्थकों के साथ कमलनाथ सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाना चाह रही है तो वही सीएम कमलनाथ भी नहले पर दहला चलने की तैयारी में है । सीएम कमलनाथ एक तरफ जहां बागी सिंधिया व समर्थकों को किसी तरफ कांग्रेस के पाले में लाने की रणनीति पर काम कर रहे है , तो दूसरी तरफ भाजपा के असंतुष्ट विधायकों को अपने खेमे में मिलाकर मंत्री बनाने की योजना पर काम कर रहे है । इसके अलावा अगर सिंधिया खेमा नही माना तो व्हिप जारी कर सरकार का बहुमत साबित करने की योजना बनाये हुए है । शह और मात के इस लुकाछिपी वाले खेल में कौन बाजी मरेगा , यह होली बाद तय हो जायेगा ।
सीएम हाउस में चल रहे मंथन का सार

- यदि सिंधिया नहीं माने तो व्हिप जारी कर विशेष सत्र बुलाकर सिंधिया समर्थक विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है

- ऐसे में 105 विधायकों के साथ सरकार को बहुमत साबित करना पड़ेगा

- भाजपा के विधायकों को शामिल करने पर चल रहा विचार

- लिए जा सकते हैं कई भाजपा विधायकों के इस्तीफे

- कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल विस्तार

आपडेट सूत्र के हवाले से खबर : सिंधिया समर्थक का दावा,उनके शब्दों में, "श्रीमंत इतनी दूर निकल चुके हैं कि वापसी असंभव है, अब सिर्फ चमत्कार ही उनको कांग्रेस में बनाए रख सकता है, संकट अत्यंत गंभीर है।वो पीठ पीछे बात नहीं करते बल्कि आर-पार में भरोसा रखते हैं"।