पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील : बलिया में बंद कारोबार,सड़के हुई वीरान
पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील : बलिया में बंद कारोबार,सड़के हुई वीरान
मधुसूदन सिंह
बलिया 22 मार्च 2020 ।। वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस को भारत मे फैलने से रोकने और इसको हराने के लिये पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को आज बलिया की जनता ने दिल खोलकर समर्थन दिया है । आलम यह है कि दुकानें बंद, मॉल बन्द, ट्रांसपोटेशन सिस्टम बन्द,या यूं कहें कि कारोबार बंद, सड़के वीरान, आज बलिया का निशान । जनता कर्फ्यू के दौरान को वारदात न हो जाय इसके लिये पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ सड़को पर डटे हुए है । जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधिक देवेन्द्र नाथ खुद मोर्चा संभाले हुए पूरे जनपद भर में चक्रमण कर रहे है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 22 मार्च 2020 ।। वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस को भारत मे फैलने से रोकने और इसको हराने के लिये पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को आज बलिया की जनता ने दिल खोलकर समर्थन दिया है । आलम यह है कि दुकानें बंद, मॉल बन्द, ट्रांसपोटेशन सिस्टम बन्द,या यूं कहें कि कारोबार बंद, सड़के वीरान, आज बलिया का निशान । जनता कर्फ्यू के दौरान को वारदात न हो जाय इसके लिये पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ सड़को पर डटे हुए है । जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधिक देवेन्द्र नाथ खुद मोर्चा संभाले हुए पूरे जनपद भर में चक्रमण कर रहे है ।