Breaking News

मंगलवार की होली भाजपा हाईकमान के लिए हुई मंगलकारी,कांग्रेस के 20 विधायकों ने दिया इस्तीफा,अल्पमत में कमलनाथ सरकार,कांग्रेस के कमल का मुरझाना तय


मंगलवार की होली भाजपा हाईकमान के लिए हुई मंगलकारी,कांग्रेस के 20 विधायकों ने दिया इस्तीफा,अल्पमत में कमलनाथ सरकार,कांग्रेस के कमल का मुरझाना तय
मधुसूदन सिंह

बलिया 10 मार्च 2020 ।। मंगलवार की होली एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार के लिये अमंगल का पैगाम लायी है तो वही बीजेपी के लिये मंगलकारी हो गयी है । आज कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां इस्तीफा देकर कांग्रेस में भूचाल ला दिया था , तो वही एक ही झटके में 20 विधायकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर सियासी सुनामी में कांग्रेस की नाव को फंसाने का भी काम किया है । मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान सदस्य संख्या 228 में बहुमत के जादुई आंकड़े से कांग्रेस अब काफी दूर हो गयी है । 20 विधायको के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के पास मात्र 101 विधायको की ही संख्या रह गयी है जबकि बीजेपी के पास जादुई आंकड़े 105 से 2 अधिक यानी 107 विधायको की संख्या हो गयी है । वही सिंधिया आज शाम 6 बजे भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो जायेगे । सूत्रों की माने तो भाजपा श्री सिंधिया को राज्यसभा में भेजने के साथ साथ केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी बनाने जा रही है ।
 इससे पहले श्री सिंधिया पहले गृह मंत्री अमित शाह के घर जाकर मुलाकात किये । फिर श्री शाह के साथ पीएम मोदी के घर गये, जहां 1 घण्टे तक पीएम मोदी व सिंधिया की अकेले में मुलाकात हुई ।