Breaking News

बलिया में मुस्लिम भाइयों में नही है कोरोना का खौफ : लॉक डाउन,बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं की सलाह देने के बाद सैकड़ो की संख्या में मस्जिदों में नमाज पढ़ने का सिलसिला जारी

बलिया में मुस्लिम भाइयों में नही है कोरोना का खौफ : लॉक डाउन,बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं की सलाह देने के बाद सैकड़ो की संख्या में मस्जिदों में नमाज पढ़ने का सिलसिला जारी
मधुसूदन सिंह

बलिया 26 मार्च 2020 ।। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना की हमारी से खौफजदा है और घरों में कैद होकर इस बीमारी से अपने, अपने परिवार को और समाज को बचाने में लगे हुए है । मुसलमान भाइयों के लिये सबसे अजीज मक्का में हज करने की हसरत करने की होती है । इस साल सऊदी अरब सरकार के द्वारा हज पर रोक लगा कर अपने देश के नागरिकों को बचाया जा रहा है । देश की बड़ी बड़ी मस्जिदें अपने कौम के लोगो को कोरोना से बचाने के लिये सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक लगाकर घर पर ही नमाज अता करने की सलाह दी है । लेकिन बलिया जिले में आज भी मस्जिदों में कोरोना की क्रूरता से बेखौफ सामूहिक नमाज अता हो रही है । चाहे बलिया शहर की मस्जिदें हो, रसड़ा की हो, सिकंदरपुर की हो या अन्य जगहों की हर जगह सामूहिक नमाज अता हो रही है । जिसको न तो स्थानीय धर्म गुरु लोगो को कोरोना के क्रूर मौत के पंजों से बचने के लिये घर से न निकलने की सलाह दे रहे है , न ही जिला प्रशासन 144 व 188 के तहत कार्यवाही कर रहा है । अगर इसपर रोक नही लगी तो वह दिन दूर नही जब कोरोना इन लोगो से होते हुए पूरी बलिया को खौफनाक मौत के दलदल में फेंक देगा ।
बता दे कि साल में आने वाले चैत्र नवरात्रि के होने के बावजूद हिंदुओ के सभी बड़े व छोटे मंदिर बन्द है । इससे भी इन लोगो को सीख लेनी चाहिये । जान है तभी जहां है ,तभी अजान है ।