बलिया : तहसीलदार बांसडीह ने जनता कर्फ्यू के दौरान ग्रामीणों को किया कोरोना के प्रति जागरूक,फुर्सत में किया योगा
बलिया : तहसीलदार बांसडीह ने जनता कर्फ्यू के दौरान ग्रामीणों को किया कोरोना के प्रति जागरूक,फुर्सत में किया योगा
बांसडीह बलिया 22 मार्च 2020 ।। जनता की बेहतर सेवा कैसे दी जाय ,इस संबंध में नित नये नये प्रयोग करने वाले तहसीलदार बांसडीह जनता कर्फ्यू में भी सक्रिय रहे । क्षेत्र में भ्रमण के दौरान श्री गुलाब चंद्रा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कैसे इससे बचा जा सकता है ,बताया । श्री चंद्रा ने लोगो को आज के जनता कर्फ्यू के औचित्य को समझाते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा बताया गया सोशल डिस्टेंस बनाने का क्या मतलब क्या है , समझाया । साथ ही यह भी समझाया कि कैसे हाथों को बार बार साबुन से धोने से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है ।
इनके साथ सुखपुरा व बांसडीह के थाना प्रभारी भी लोगो को जागरूक कर रहे थे । फुर्सत के पल में तहसीलदार श्री चंद्रा योगा करने से नही चुके और योगा से अपनी थकान को दूर करने का काम किये ।
बांसडीह बलिया 22 मार्च 2020 ।। जनता की बेहतर सेवा कैसे दी जाय ,इस संबंध में नित नये नये प्रयोग करने वाले तहसीलदार बांसडीह जनता कर्फ्यू में भी सक्रिय रहे । क्षेत्र में भ्रमण के दौरान श्री गुलाब चंद्रा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कैसे इससे बचा जा सकता है ,बताया । श्री चंद्रा ने लोगो को आज के जनता कर्फ्यू के औचित्य को समझाते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा बताया गया सोशल डिस्टेंस बनाने का क्या मतलब क्या है , समझाया । साथ ही यह भी समझाया कि कैसे हाथों को बार बार साबुन से धोने से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है ।
इनके साथ सुखपुरा व बांसडीह के थाना प्रभारी भी लोगो को जागरूक कर रहे थे । फुर्सत के पल में तहसीलदार श्री चंद्रा योगा करने से नही चुके और योगा से अपनी थकान को दूर करने का काम किये ।