Breaking News

कानपुर : स्कूल से घर आ रहे छात्र को दबंगो ने रॉड से मारकर किया घायल

कानपुर : स्कूल से घर आ रहे छात्र को दबंगो ने रॉड से मारकर किया घायल
ए कुमार


कानपुर 15 मार्च 2020 ।। शनिवार को  स्कूल से घर लौट रहे कक्षा आठवीं के छात्र को दबंगों ने रॉड से बुरी तरह घायल कर दिया कैंट स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र युवराज सोनकर को स्कूल से लौटते वक्त दबंगों ने मामूली कहासुनी में राड से मार्कर घायल कर दिया पीड़ित के पिता ने बताया कि छात्र अपने दोस्त के साथ स्कूल से घर आ रहा था जिस पर रास्ते में दबंगों ने शराब के नशे में छात्र को उल्टा सीधा कह दिया जिसका विरोध छात्र ने किया तो दबंगों ने आक्रोशित होकर छात्र को रोड से पीटकर घायल कर दिया छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी जिस पर छात्र के परिजनों ने मामले को पुलिस ने बताया। वहीं युवराज ने बताया कि उसे मारने वालों में सोहेल शोएब सोहेल सैफ वह उनके अन्य साथी थे वही मारपीट के बाद वह सभी फरार हो गए।


पीड़ित परिवार का नंबर 9936333787