बलिया : ग्रामीण अंचल में भी है मेधावी,है बस है निखारने की जरूरत है,पूनम यादव ने माध्यमिक शिक्षा में चयनित होकर किया साबित
बलिया : ग्रामीण अंचल में भी है मेधावी,है बस है निखारने की जरूरत है
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया 8 मार्च 2020 ।। द्वाबा क्षेत्र में स्थित दादर महाविद्यालय विगत 4 वर्षों से कई बुलंदियों को छुआ है यहां असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर 63 अन्य पदों पर अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों ने ना केवल महाविद्यालय का बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है सफलता की इसी क्रम में पूनम यादव पिता श्री कृष्ण यादव ग्राम ननहुल जिला बलिया निवासी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता भूगोल परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षार्थियों में उत्साह भर दी है पूनम यादव वर्तमान में शोध छात्रा है और अब तक उन्होंने चार बार नेट एवं एक बार जेआरएफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है सफलता की इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिव बहादुर सिंह एवं डॉ अशोक कुमार डॉक्टर उमाकांत डॉक्टर एसएन मिश्र राजेश त्रिपाठी डॉ विनीत तिवारी डॉक्टर अनिल कुमार श्री सत नारायण यादव आदि ने पूनम को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।बताते चले कि हाई स्कूल की परीक्षा सन 2005 में इंटरमीडिएट 2007 में ग्रेजुएशन 2010 ,बी0एड0 2012 में तथा स्नातकोत्तर 2014 में बजरंग पी0 जी0 कालेज सिकंदरपुर से की है।एवं इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ उदय पासवान को देती है।पोस्ट ग्रेजुएशन तथा अगले प्रतियोगियों के लिए डॉ पासवान ने यह संदेश भी दिया है कि आप लोग भी ग्रामीण क्षेत्र में रहकर ऊंचाइयों को छू सकते है।अगर हौशला बुलंद हो तो कुछ भी सम्भव है।
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया 8 मार्च 2020 ।। द्वाबा क्षेत्र में स्थित दादर महाविद्यालय विगत 4 वर्षों से कई बुलंदियों को छुआ है यहां असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर 63 अन्य पदों पर अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों ने ना केवल महाविद्यालय का बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है सफलता की इसी क्रम में पूनम यादव पिता श्री कृष्ण यादव ग्राम ननहुल जिला बलिया निवासी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता भूगोल परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षार्थियों में उत्साह भर दी है पूनम यादव वर्तमान में शोध छात्रा है और अब तक उन्होंने चार बार नेट एवं एक बार जेआरएफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है सफलता की इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिव बहादुर सिंह एवं डॉ अशोक कुमार डॉक्टर उमाकांत डॉक्टर एसएन मिश्र राजेश त्रिपाठी डॉ विनीत तिवारी डॉक्टर अनिल कुमार श्री सत नारायण यादव आदि ने पूनम को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।बताते चले कि हाई स्कूल की परीक्षा सन 2005 में इंटरमीडिएट 2007 में ग्रेजुएशन 2010 ,बी0एड0 2012 में तथा स्नातकोत्तर 2014 में बजरंग पी0 जी0 कालेज सिकंदरपुर से की है।एवं इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ उदय पासवान को देती है।पोस्ट ग्रेजुएशन तथा अगले प्रतियोगियों के लिए डॉ पासवान ने यह संदेश भी दिया है कि आप लोग भी ग्रामीण क्षेत्र में रहकर ऊंचाइयों को छू सकते है।अगर हौशला बुलंद हो तो कुछ भी सम्भव है।