लंदन से बड़ी खबर : कनिका कपूर से मिलने वाले प्रिंस चार्ल्स का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव ,इंडिया में लोगो मे फैला डर
लंदन से बड़ी खबर : कनिका कपूर से मिलने वाले प्रिंस चार्ल्स का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव ,इंडिया में लोगो मे फैला डर
ए कुमार
लंदन 25 मार्च 2020 ।। लंदन में कनिका कपूर से मिलने वाले प्रिंस चार्ल्स की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर इंग्लैंड से लेकर इंडिया तक दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । प्रिंस पत्नी संग आइसोलेशन में चले गए है । अब इंडिया में भी मांग उठने लगी है कि उन सभी लोगो की फिर से जांच हो जो लोग कनिका कपूर से मिले थे । यह भी कहा जा रहा है कि
चाहे बसुंधरा राजे हो या दुष्यंत सिंह या अन्य लोग ,इन लोगों के आइसोलेशन में जाने पर भरोसा मत करो। दुष्यंत-वसुंधरा को भी टेस्ट करो। उन सबको भी टेस्ट होना चाहिये जिन जिन लोगो से यह मिली थी । साथ ही राष्ट्रपति के यहां नाश्ते पर गये सभी लोगो का भी टेस्ट होना चाहिए ।
कनिका तो इंगलैंड तक में अपना झंडा गाड़ चुकी है। प्रिंस चार्ल्स की ख़बर आज ही तो आई है!
ए कुमार
लंदन 25 मार्च 2020 ।। लंदन में कनिका कपूर से मिलने वाले प्रिंस चार्ल्स की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर इंग्लैंड से लेकर इंडिया तक दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । प्रिंस पत्नी संग आइसोलेशन में चले गए है । अब इंडिया में भी मांग उठने लगी है कि उन सभी लोगो की फिर से जांच हो जो लोग कनिका कपूर से मिले थे । यह भी कहा जा रहा है कि
चाहे बसुंधरा राजे हो या दुष्यंत सिंह या अन्य लोग ,इन लोगों के आइसोलेशन में जाने पर भरोसा मत करो। दुष्यंत-वसुंधरा को भी टेस्ट करो। उन सबको भी टेस्ट होना चाहिये जिन जिन लोगो से यह मिली थी । साथ ही राष्ट्रपति के यहां नाश्ते पर गये सभी लोगो का भी टेस्ट होना चाहिए ।
कनिका तो इंगलैंड तक में अपना झंडा गाड़ चुकी है। प्रिंस चार्ल्स की ख़बर आज ही तो आई है!