Breaking News

ब्लाक संसाधन केन्द्रचिलकहर, बलिया पर निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय चक्र का शुभारम्भ : यूपी में नही लग रहा है किसी को कोरोना से डर !

ब्लाक संसाधन केन्द्रचिलकहर, बलिया पर निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय चक्र का  शुभारम्भ : यूपी में नही लग रहा है किसी को कोरोना से डर !
मधुसूदन सिंह 




बलिया 12 मार्च 2020 ।। जहां पूरे विश्व मे कोरोना वायरस ने खौफ मचा रखा है , वही यूपी में इसको लेकर किसी भी नेता या अधिकारी में खौफ नही है । यहां तक कि अस्पतालों में भी इसके बचाव को लेकर कोई भी एहतियात नही बरती जा रही है । सबसे हैरान करने वाली बात प्रदेश के सीएम योगी द्वारा उद्घाटित किये जाने वाले कार्यक्रमों में भी कोरोना से बचाव के लिये WHO द्वारा जारी एहतियात के उपायों को भी नही अपनाया जा रहा है । यही कारण है कि जब सीएम के कार्यक्रम में ही कोरोना के बचाव के लिये एहतियात नही बरती जा रही है तो अन्य जगह अधिकारी क्यो बरते ? सबसे ज्यादे लापरवाही अस्पतालों और अधिकारियों की बैठकों में देखने को मिल रही है । तस्वीरों को देखकर आप खुद फैसला कीजिये कि क्या यूपी में कोरोना को भगाने की तैयारी है या बुलाने की ?


आज बलिया में अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिये क्या एहतियात बरती जा रही है देखने जाने पर दिखा कि न तो मरीज न ही डॉक्टर मास्क पहने दिखे । वही ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर बलिया पर एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (निष्ठा)के शुभारम्भ के समय सैकड़ो की संख्या में जुटे अधिकारी व शिक्षक बिना मास्क के दिखे । सवाल यह है कि जब पढ़े लिखे लोग की जागरूकता इतनी है तो अनपढ़ लोगो मे तो आप खुद अंदाजा लगा लीजिये ?


ब्लॉक संसाधन केंद्र, चिलकहर बलिया पर  12मार्च  2020 को  एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (निष्ठा ) का  शुभारम्भ उप जिलाधिकारी रसडा श्री विपिन कुमार जैन (आई ए एस) एवं  उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया श्री सूर्यभान जी के द्वारा संयुक्त रू किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार जैन ने प्रशिक्षण के लाभ को कक्षा कक्ष मे उपयोगी बनाने के लिए सचेष्ट और प्रेरित किया ।तभी एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का क्रियान्वयन बेहतरीन होगा ।  विशिष्ट  अतिथि  श्री सूर्यभान जी ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। एकीकृत  शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल प्रमुखों और  शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल है । निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण एनसीआरटी और नीपा यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया है। कुल  पांच संदर्भ पुस्तकें  शिक्षकों के समग्र उन्नति में सहायक होगी जिससे वे  बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करेंगे जिससे बच्चों में  बेहतर शैक्षिक संप्राप्ति हो सकेगी।कार्यक्रम को अविनाश सिंह प्रवक्ता ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय कलना एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कझारी  की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। निष्ठा के तृतीय  चक्र के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 शिक्षक, शिक्षिकाएं शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक प्रतिभाग करने का लक्ष्य हैं। उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव  एवं  बलवन्त सिंह ने संयुक्त रूप से सभी अतिथि गणों का का स्वागत बुके ,अंग वस्त्र  एवं स्मृति चिह्न देकर किया  ।प्रशिक्षण समन्वयक( निष्ठा) चिलकहर बलवन्त सिंह ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय सारणी एवं प्रशिक्षण में  शामिल विषय-वस्तु पर बिन्दुवार  प्रशिक्षण के मॉड्यूल और उदेश्य पर संक्षिप्त प्रकाश डाला । उद्घाटन कार्यक्रम में के आर पी अरूण कुमार पाण्डेय सुरेश आजाद अरविंद यादव विवेक कुमार गुप्ता एवं मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथि गणों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण किया ।इस अवसर पर उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह  टेक्निकल टीम के जयंत सिंह राकेश कुमार रिंकी  सिंह तथा तीन प्रशिक्षण कक्ष में सहयोग कर रहे  राजेश कुमार उपाध्याय डब्लू प्रसाद गौरव कुमार  सत्यदेव  आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन केआरपी अरूण कुमार पाण्डेय  ने किया।