देवरिया से दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार धनश्याम मिश्र की पत्नी की हुई असामयिक मौत,फैली शोक की लहर,जिलाध्यक्ष भा रा प महासंघ बलिया ने जतायी शोक संवेदना
देवरिया से दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार धनश्याम मिश्र की पत्नी की हुई असामयिक मौत,फैली शोक की लहर,जिलाध्यक्ष भा रा प महासंघ बलिया ने जतायी शोक संवेदना
कुलदीपक पाठक
देवरिया 8 मार्च 2020 ।। जिले के वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम मिश्रा की पत्नी पदमावती मिश्रा का पीजीआई लखनऊ में तड़के सुबह करीब सात बजे निधन हो गया । निधन की खबर सुनते ही मीडिया जगत के साथ ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी । सभी ने अपनी अपनी शोक संवेदनाओं में ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करने और इस दुःख की घड़ी से उबरने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह (संपादक बलिया एक्सप्रेस), डॉ सुनील कुमार ओझा (कोषाध्यक्ष व उप संपादक बलिया एक्सप्रेस), दिग्विजय सिंह(उपाध्यक्ष) और संतोष कुमार शर्मा (मंत्री व उप संपादक बलिया एक्सप्रेस),कुलदीपक पाठक जिला प्रतिनिधि बलिया एक्सप्रेस देवरिया ने भी श्री मिश्र की पत्नी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है ।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 8 मार्च 2020 ।। जिले के वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम मिश्रा की पत्नी पदमावती मिश्रा का पीजीआई लखनऊ में तड़के सुबह करीब सात बजे निधन हो गया । निधन की खबर सुनते ही मीडिया जगत के साथ ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी । सभी ने अपनी अपनी शोक संवेदनाओं में ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करने और इस दुःख की घड़ी से उबरने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह (संपादक बलिया एक्सप्रेस), डॉ सुनील कुमार ओझा (कोषाध्यक्ष व उप संपादक बलिया एक्सप्रेस), दिग्विजय सिंह(उपाध्यक्ष) और संतोष कुमार शर्मा (मंत्री व उप संपादक बलिया एक्सप्रेस),कुलदीपक पाठक जिला प्रतिनिधि बलिया एक्सप्रेस देवरिया ने भी श्री मिश्र की पत्नी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है ।