Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : एक बार फिर माननीय उच्च न्यायालय ने दिया दयाशंकर वर्मा को सहारा, निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय के स्थानांतरण आदेश के खिलाफ कोर्ट पहुँचे दयाशंकर वर्मा को राहत


बलिया से बड़ी खबर : एक बार फिर माननीय उच्च न्यायालय ने दिया दयाशंकर वर्मा को सहारा, निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय के स्थानांतरण आदेश के खिलाफ कोर्ट पहुँचे दयाशंकर वर्मा को राहत
मधुसूदन सिंह

बलिया 11 मार्च 2020 ।। लगभग ढाई साल के वनवास के बाद माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश दिनांक 7 नबम्बर 2019 से अपनी स्वास्थ्य विभाग की सेवा में लौटे बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर वर्मा लगातार आज भी झंझावतों से जूझ रहे है । बता दे कि 7 नवंबर 2019 के आदेश के क्रम में निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय के 4 दिसम्बर 2019 के आदेश पर दयाशंकर वर्मा ने 9 दिसम्बर 2019 को अपना योगदान सीएमओ बलिया को देकर नियमित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू किया । बावजूद इसके दयाशंकर वर्मा की मुश्किलें राजनैतिक दबावों के कारण कम होने की बजाय बढ़ती गयी और एक बार फिर निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय ने 30 जनवरी 2020 को चित्रकूट के लिये स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया । सूत्रों की माने तो राजनैतिक दबाव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर इतना था कि 29 फरवरी 2020 को सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र ने चित्रकूट के लिये रिलीव होने के लिये दयाशंकर बाबू को आदेश जारी कर दिया । यह आदेश जबतक दयाशंकर वर्मा को मिलता , श्री वर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज की शरण मे जाकर राहत की गुहार लगाई जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने 4 मार्च 2020 को याचिका संख्या 2790/2020 में आदेश पारित कर प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक प्रशासन और सीएमओ बलिया को आदेश जारी करके 7 अप्रैल 2020 से पहले (तीन सप्ताह में ) याचिका में दायर बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है और यह भी आदेश दिया है कि अगर 7 अप्रैल तक जबाब नही आता है तो कोर्ट द्वारा निर्धारित अगली तिथि पर सीएमओ बलिया को स्वयं उपस्थित होकर जबाब देना होगा ।
   बता दे कि माननीय उच्च न्यायालय ने अपने 7 नवम्बर 2019 के आदेश में साफ कहा था कि स्वास्थ्य विभाग दयाशंकर वर्मा को काम पर लगाये और वेतन दे । लेकिन आजतक दयाशंकर वर्मा को न तो वेतन मद का एक भी रुपये का भुगतान नही दिया गया है और तबादला कर दिया ।