Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर :पोस्टर के बदले पोस्टर की सियासत, सपा नेता ने लगाये रेप आरोपी भाजपा नेताओं के पोस्टर

 लखनऊ से बड़ी खबर :पोस्टर के बदले पोस्टर की सियासत, सपा नेता ने लगाये रेप आरोपी भाजपा नेताओं के पोस्टर
ए कुमार


लखनऊ 13 मार्च 2020 ।।
भाजपा सरकार के सीएए विरोधियों के हॉर्डिंग के जबाव में सपा ने लगाए भाजपा के रेपिस्ट नेताओं के पोस्टर

होडिंग के बगल में लगाए भाजपा में रहे नेताओं के पोस्टर

गंज से लेकर शहर के कई इलाकों में लगा पोस्टर-बैनर

कमिश्नरी पुलिस का गोपनीय सूचना तंत्र हुआ फेल
सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाये पोस्टर जिसपर लिखा है --  "ये है प्रदेश की बेटियों के आरोपी, बेटियां  रहे इससे सावधान"
जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नही है, माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार पोस्टर नही हटा रही है तो मैंने भी रेपिस्ट भाजपा नेताओं के पोस्टर लगा दिया ।