Breaking News

जनता कर्फ्यू को गोरखपुर में पूरा मिल रहा समर्थन , सबकुछ दिख रहा बन्द

जनता कर्फ्यू को गोरखपुर में पूरा मिल रहा समर्थन , सबकुछ दिख रहा बन्द
ए कुमार



गोरखपुर 22 मार्च 2020 ।। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का गोरखपुर के  सड़कों व स्टेशन पर सीधा असर दिखाई दे रहा है जिन रोडो व स्टेशन पर भीड़ ही  भीड़  दिखाई देती थी उस रोड  पर   जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखाई दे रहा है  जनता अपने घरों में रहकर सुरक्षित महसूस करते हुए  मूड बना ली है की कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है। क्योंकि रोडो पर है ना ही कोई टेंपो चल रहा है ना किसी प्रकार की चार पहिया वाहन बस या ट्रेन ना दुकान खुली ना ही पेट्रोल पंप सभी समुदाय का जनता कर्फ्यू का समर्थन पूर्ण रूप से मिल रहा है सभी दुकाने पूर्ण रूप से बन्द है