बलिया :इंटरसिटी एक्सप्रेस के नियमित परिचालन के लिये टूटी दलीय दीवार,सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर रसड़ा स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन, उठायी नियमित परिचालन की मांग
बलिया :इंटरसिटी एक्सप्रेस के नियमित परिचालन के लिये टूटी दलीय दीवार,सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर रसड़ा स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन, उठायी नियमित परिचालन की मांग
ललन बागी
रसड़ा (बलिया) 1 मार्च 2020 ।। छपरा वाराणसी इंटर सीटी ट्रेन बलिया वाया रसड़ा से मऊ होकर जब से इस रेल पथ पर परिचालन किया गया किसी न किसी कोई बहाना बना कर बन्द (परिचालन ठप) कर दिया जाता है इधर विगत 3 माह से रेल विभाग द्वारा तारीख पर तारीख यानी डेट व डे देकर अस्थाई रुप से स्थगित कर दी गई है जिसे रसड़ा तहसील क्षेत्रके अलावा सटे गाजीपुर जनपद लोग दवा इलाज व पढ़ने वाले छात्र व्वसायी वर्ग अन्य कार्यों के लिये आते जाते थे जिससे रेल विभाग को लाखो रुपये के राजस्व की आय होता था किन्तु स्थगित किये जाने रेल विभाग को आय की क्षति हो रही है वहीं लोगों को वाराणसी जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अस्थाई रूप से स्थगित छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बहाल किए जाने के संबंध में रविवार को सर्वदलीय नेताओं ने रसड़ा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को परिचालन के लिए पत्र सौंपा। चेताया की यदि यह ट्रेन 6 मार्च तक नहीं चलाई गई तो व्यापक रूप से सर्वदलीय धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा। पत्रक में बताया लिखा गया है कि छपरा वाया रसड़ा, मऊ व वाराणसी के लिए संचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 1 दिसंबर से रेल विभाग अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया। जिसके कारण वाराणसी इलाज, शिक्षा, व्यापारी कार्य एवं नौकरीपेशा आदि तमाम कार्यों के लिए आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। ऎसी स्थिति में अति महत्वपूर्ण इस ट्रेन का परिचालन आवश्यक है। इंटर सीटी च लाये जाने के को लेकर पत्रक देने वालों में प्रमुख रुप से प्रवीण सिंह, विशाल चौरसिया, आलोक वर्मा, अरविंद सिंह, प्रदीप सिंह, संजय जायसवाल, चंद्रबली राम, मनोज राम, पिंटू जायसवाल, नूरुद्दीन अंसारी, संजय वर्मा, आशुतोष पांडेय, आलोक सिंह, अमित सिंह बिट्टू, सिंटू सोनी, शत्रुघ्न सिंह, विवेक जायसवाल, छेदी भाई, कृष्णा वर्मा, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर, संदीप कुमार आदि दर्जनों नेता रहे।