Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : आज के दौर में भी फुटबाल से लोकप्रिय खेल कोई नही :अनन्त मिश्र

 सिकंदरपुर बलिया : आज के दौर में भी फुटबाल से लोकप्रिय खेल कोई नही :अनन्त मिश्र


सिकन्दरपुर (बलिया) 22 मार्च 2020 ।। आज के दौर में भी फुटबॉल जितना लोकप्रिय खेल कोई नही है जिसको देखने के लिए पूरे इलाके से लोग एक जुट है और एक दूसरे के साथ मिलजुलकर इस खेल का लुत्फ उठाते है । उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा ने आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच विजेता टीम को ट्राफी वितरित करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा । कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी  जरूरत है आयोजन की जिससे कि इस विलुप्त होते फुटबॉल प्रतियोगिता में लोग पुनः जागरूक होकर इसका आयोजन करे । कहा कि दूर दूर के 22 खिलाड़ी आपसी सहयोग की से इस खेल के आयोजन में भाग लेते है जिससे कि दो टाइम टीम भावना से खलते हुए एक दूसरे को पराजित करने में लगे रहते है ।प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श स्पोर्टिंग क्लब जमुई व स्टार स्पोर्टिंग क्लब सिकरिया के विच खेला गया । जिसमें निर्धारित समय मे किसी टीम द्वारा गोल न कर पाने की दशा में पेनाल्टी शूट के माध्यम से जमुई की टीम ने सिकरिया की टीम को 6-5 से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया । निर्णायक की भूमिका सर्वजीत राजभर ने किया । इस दौरान गजेंद्र यादव,मयंकेश्वर प्रसाद, ज्ञानचंद कन्नौजिया, अवधेश राजभर, जेपी यादव,वकील अहमद, अवधेश यादव, मनु यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।अध्यक्षता रामायण यादव व संचालन शिवम राय ने किया ।