Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर :डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी पहुंचे कैसरबाग बस अड्डे,स्टेशन पर डीजीपी और कमिश्नर ने कराई यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था

लखनऊ से बड़ी खबर :डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी पहुंचे कैसरबाग बस अड्डे,स्टेशन पर डीजीपी और कमिश्नर ने कराई यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था
ए कुमार

लखनऊ 28 मार्च 2020 ।।
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी पहुचे कैसरबाग बस अड्डे

कमिश्नर सुजीत पाण्डेय सहित तमाम् अधिकारी भी मौजूद।

स्टेशन पर डीजीपी और कमिश्नर ने कराई यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था

परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय बना तकरीबन 2500 यात्रियों को घरों तक भेजने की कराई गई बसों के जरिये व्यवस्था।

चारबाग और कैसरबाग स्टेशन पर पहुँचे यात्रियों को भेजा जा रहा उनके घरों तक।


सुबह से ही आज डीजीपी और कमिश्नर ने संभाली कमान

सभी स्टेशनों पर खुद ले रहे डीजीपी, कमिश्नर तमाम अधिकारियों के साथ जायजा।

यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को कर रहे दूर, खाने पीने के साथ ही घरों तक भेजने की खुद डीजीपी और कमिश्नर ने संभाली कमान।

यात्रियों ने किया आभार व्यक्त।