Breaking News

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन गंभीर,एसीपी यातायात(प्रथम) सुरेश चंद रावत ने बैठक कर दिया निर्देश,अब ओवर स्पीडिंग पर कट जाएगा चालान

  लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन गंभीर,एसीपी यातायात(प्रथम) सुरेश चंद रावत ने बैठक कर दिया निर्देश,अब ओवर स्पीडिंग पर कट जाएगा चालान
ए कुमार



लखनऊ 8 मार्च 2020 ।।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु शनिवार को एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के पास स्थित कंट्रोल रूम में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम लखनऊ ने यूपीडा के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्टी की । इस बैठक में एक्सप्रेस वे पर निकलने वाले लगभग 15 % वाहन चालक निर्धारित गति सीमा को पार कर खतरनाक ड्राइविंग करने की रिपोर्ट पर चर्चा की गई ।बता दे कि एक्सप्रेस वे पर लगे एनपीआर कैमरा व स्पीडोमीटर से इनका विवरण कंट्रोल रूम में तत्काल प्राप्त हो जा रहा है । इस समस्या को कड़ाई करके दूर करने के लिये कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिस का चालान अधिकारी ड्यूटी पर लगाया जाएगा । वाहन चालक द्वारा जैसे ही अत्यधिक ओवर स्पीडिंग की जाएगी उसी समय कंट्रोल रूम मैं एनपीआर कैमरा व स्पीडोमीटर की रीडिंग के अनुसार वाहन की फोटो सहित प्रिंट लेकर यातायात अधिकारी द्वारा ई चालान कर दिया जाएगा । बता दे कि   दिनांक 6- 3 - 2020 को कुल 4000 वाहन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से निकले जिसमें से 613 द्वारा निर्धारित गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा  को पार किया गया । इस प्रकार एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग करने वालों की संख्या  बहुत अधिक है  । उक्त समन्वय गोष्ठी में यूपीडा के एक्सप्रेस वे नोडल अधिकारी रविंद्र गोडबोले भी उपस्थित थे ।