भीमपुरा बलिया : जीना तो है उसी का,जो औरों के काम आये ,समाजसेवी ने एसओ के सहयोग से गरीबो में बांटे राहत पैकेट
भीमपुरा बलिया : जीना तो है उसी का,जो औरों के काम आये ,समाजसेवी ने एसओ के सहयोग से गरीबो में बांटे राहत पैकेट
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 28 मार्च 2020 ।।ये जिन्दगी ही क्या जो दूसरो के काम न आये....जी हां लॉक डाउन के मद्देनजर थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सिउरी प्रेमरजा निवासी समाजसेवी दीपमणि यादव ने गांव के मुसहर व दलित बस्ती के करीब दो दर्जन निराश्रितों को राहत पैकेट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन के सहयोग से वितरित कराया।जिसमे पांच-पांच किलो आटा, चावल के साथ दाल,मिर्चा,मसाला, नमक,आलू,साबुन,बिस्कुट के साथ स्वच्छता किट दिया गया। साथ ही कहा कि इस महामारी के दौरान कोई ब्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ता जी जान से लगे हैं।।वही बस्तियों के लोगों को पुलिस ने घर रहने की सख्त चेतावनी दी।इस दौरान त्रिभुवन सिंह, नरसिंह यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्य कुमार, इंद्र मणि आदि लोग मौजूद रहे।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 28 मार्च 2020 ।।ये जिन्दगी ही क्या जो दूसरो के काम न आये....जी हां लॉक डाउन के मद्देनजर थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सिउरी प्रेमरजा निवासी समाजसेवी दीपमणि यादव ने गांव के मुसहर व दलित बस्ती के करीब दो दर्जन निराश्रितों को राहत पैकेट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन के सहयोग से वितरित कराया।जिसमे पांच-पांच किलो आटा, चावल के साथ दाल,मिर्चा,मसाला, नमक,आलू,साबुन,बिस्कुट के साथ स्वच्छता किट दिया गया। साथ ही कहा कि इस महामारी के दौरान कोई ब्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ता जी जान से लगे हैं।।वही बस्तियों के लोगों को पुलिस ने घर रहने की सख्त चेतावनी दी।इस दौरान त्रिभुवन सिंह, नरसिंह यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्य कुमार, इंद्र मणि आदि लोग मौजूद रहे।