Breaking News

कोरोना वायरस का कहर : कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो की पत्नी संक्रमित, पीएम भी रहेंगे आईसोलेशन में ,पर यूपी के नेताओ और अधिकारियों को नही है डर

कोरोना वायरस का कहर : कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो की पत्नी संक्रमित, पीएम भी रहेंगे आईसोलेशन में ,पर यूपी के नेताओ और अधिकारियों को नही है डर
टोरंटो 13 मार्च 2020 ।।.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। सोफी के साथ अब जस्टिन भी आईसोलेशन में रहेंगे। वो घर से सरकारी कामकाज संभालेंगे। सोफी मंगलवार को ही लंदन से लौटी थीं। इसके बाद से वो बीमार चल रहीं थीं। गुरुवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 
  चाहे कनाडा के पीएम की पत्नी को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया हो या इंग्लैंड की मंत्री को , लेकिन हमारे यूपी के राजनेताओ और अधिकारियों को इस वायरस से कोई खौफ नही है । इनका तो यह मानना है कि इनके क्षेत्रो में वायरस का प्रकोप न तो इनको होगा न इनके क्षेत्र की जनता को । जय हो यूपी के मंत्री, राजनेता और अधिकारी ।