Breaking News

हरदोई :महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मी ने ही लड़की को बस में छेड़ा, चाचा ने किया विरोध तो साथियो संग कर दी चाचा की पिटाई व फिर छेड़खानी

हरदोई :महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मी ने ही लड़की को बस में छेड़ा, चाचा ने किया विरोध तो साथियो  संग कर दी चाचा की पिटाई व फिर छेड़खानी
ए कुमार


हरदोई 8 मार्च 2020 ।।  जिसके जिम्मे महिलाओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी है , अगर वही छेड़खानी करने लगे और इसकी शिकायत करने पर अपने साथियों संग वर्दी का रोब दिखाते हुए सरेराह लड़की के चाचा की पिटाई और लड़की से फिर छेड़खानी करने लगे तो आप खुद सोचिये की हरदोई की पुलिसिंग कितनी महिलाओ की सहयोगी है । बता दे कि
मल्लावा कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दयाशंकर पर बस में एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप है। दरअसल कल रोडवेज बस से आरोपी कांस्टेबल लखनऊ से मल्लावा आ रहा था, उसी बस में मल्लावा की एक बेटी भी होली पर अपने घर आ रही थी। लड़की का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी सफर के दौरान उसके साथ अश्लील हरकते कर रहा था। लेकिन मल्लावा के नजदीक नयागांव के पास उक्त पुलिसकर्मी की हरकत और बढ़ गई, जिसका विरोध जब लड़की ने किया तो पुलिस कर्मी उग्र हो गया और अपनी वर्दी का रौब दिखाने लगा। जिस कारण लड़की ने अपने चाचा को फोन कर घटना से अवगत कराया। जब बस लड़की को उतारने के लिए रुकी तब उसके चाचा ने संबंधित पुलिसकर्मी दयाशंकर से अश्लील हरकत करने पर आक्रोश जताया। इस दौरान उक्त पुलिसकर्मी ने अपनी गलती की माफी मांगी और वहां से चला गया।

बताया जाता है कुछ समय बाद वह थाने से अपने कई पुलिस साथियो के साथ आकर पीड़िता के चाचा को बुरी तरह से मारा पीटा व लड़की से पुनः हरकते करने लगा। हंगामा आसपास के लोग एकत्र हो गए, और विरोध किया। इस दौरान कांस्टेबल की कथित तौर पर पिटाई भी कर दी गयी। पीड़िता के चाचा ने संबंधित थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ तहरीर दी है। जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्चस्तरीय अधिकारियों ने जाच के आदेश दे दिए है।

बहरहाल इस घटना से महिलाओं में यात्रा के दौरान असुरक्षा की भावना जरूर उत्पन्न हो रही है। हो भी क्यों न, जिस खाकी के जिम्मे उनकी सुरक्षा है उसी खाकी की आड़ में कुछ भेड़िए भी छुपे हुए हैं। जबकि योगी जी आज महिला दिवस पर सभी महिलाओं को मुबारकबाद दे रहे है ।