Breaking News

बलिया :बुधवार तक थानाध्यक्ष नरही के खिलाफ कार्यवाही न होने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्य करेंगे गुरुवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ व रामधुन का गायन

 बुधवार तक थानाध्यक्ष नरही के खिलाफ कार्यवाही न होने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्य करेंगे गुरुवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ व रामधुन का गायन

बलिया 16 मार्च 2020 ।। पिछले 10 दिनों से नरही के पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले थानाध्यक्ष नरही ज्ञानेश्वर मिश्र के खिलाफ पत्रक देने के बावजूद अब तक कार्यवाही न होने से बलिया के पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने कहा है कि एक तरह थानाध्यक्ष के खिलाफ हम लोगो ने पुलिस अधीक्षक बलिया को ज्ञापन देकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की थी और अपर पुलिस अधीक्षक अभी जांच कर ही रहे थे कि थानाध्यक्ष नरही ने पीड़ित पत्रकार पवन यादव की जमीन पर ,जिस पर उप जिलाधिकारी सदर बलिया ने यथा स्थिति कायम रखने का आदेश दिया हुआ है ,उस पर विरोधियों के द्वारा निर्माण कराने और पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर विरोधियों के साथ ही 151 में चालान करने की कार्यवाही करके हम लोगो के धैर्य की परीक्षा ली है । श्री सिंह ने कहा कि  यह भी आशंका पीड़ित ने व्यक्त की है कि थानाध्यक्ष नरही उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटवा सकते है ।
  ऐसे में बलिया पुलिस पत्रकारों के प्रति द्वेष की भावना की जगह प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार करें , इसके लिये आगामी गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहले रामधुन - रघुपति राघव राजा राम ,बलिया पुलिस को सद्बुद्धि दे भगवान गाकर ईश्वर से बलिया पुलिस को पत्रकारों के प्रति सद्भाव रखने की बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करेंगे । इसके बाद सभी लोग बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेंगे ।