गोरखपुर : सीओ गोरखनाथ की अगुवाई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,बोले सीओ-आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार
सीओ गोरखनाथ की अगुवाई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,बोले सीओ-आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार
ए कुमार
गोरखपुर 4 मार्च 2020 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार गोरखनाथ एरिया में होली के त्योहार के तैयारी के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया। तथा दशहरीबग, रसूलपुर, अजयनगर, जगेसर पासी, कसाईबाड़ा, जनप्रियविहार,चकसा हुसैन से जहिदबाद का 5 किलोमीटर का एरिया कवर कर जनसंवाद भी किया गया।
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों से अपील है कि होली पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग ना करें निर्धारित स्थान पर ही होलिका दहन करें किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग ना फेंके। होली के त्यौहार पर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ सौहार्द पूर्वक वातावरण में त्यौहार को मनाएं पुलिस आपकी सुरक्षा में सदा तत्पर है त्यौहार के मौके पर सभी चौराहे गली पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
ए कुमार
गोरखपुर 4 मार्च 2020 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार गोरखनाथ एरिया में होली के त्योहार के तैयारी के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया। तथा दशहरीबग, रसूलपुर, अजयनगर, जगेसर पासी, कसाईबाड़ा, जनप्रियविहार,चकसा हुसैन से जहिदबाद का 5 किलोमीटर का एरिया कवर कर जनसंवाद भी किया गया।
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों से अपील है कि होली पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग ना करें निर्धारित स्थान पर ही होलिका दहन करें किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग ना फेंके। होली के त्यौहार पर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ सौहार्द पूर्वक वातावरण में त्यौहार को मनाएं पुलिस आपकी सुरक्षा में सदा तत्पर है त्यौहार के मौके पर सभी चौराहे गली पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।