गोरखपुर : राष्ट्रपति के भोज में शामिल हुए थे गोरखपुर के दो सांसद, कोरोना के डर से अब खुद को किया आइसोलेट
राष्ट्रपति के भोज में शामिल हुए थे गोरखपुर के दो सांसद, कोरोना के डर से अब खुद को किया आइसोलेट
ए कुमार
गोरखपुर 21 मार्च 2020: राजस्थान से सांसद दुष्यंत सिंह के साथ राष्ट्रपति के भोज में शामिल शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन और बांसगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने भी खुद को अलग कर लिया है। कमलेश पासवान नई दिल्ली स्थित अपने घर में अकेले रह रहे हैं।
उनका कहना है कि कोरोना वायरस को अभी कोई इलाज नहीं है। सतर्कता और सावधानी ही कोरोना का संक्रमण रोक सकती है। स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी सावधानी बरत रहे हैं। सांसद रवि किशन ने भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
हुआ यूं था कि राजस्थान से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह लखनऊ की एक पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में गायिका कनिका कपूर भी आईं थीं। कनिका को कोरोना का संदिग्ध बताया जा रहा है। लखनऊ की पार्टी के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति की तरफ से 18 मार्च को सुबह नौ बजे दिए गए भोज में शामिल हुए थे।