Breaking News

कनिका कपूर इफेक्ट : लखनऊ में चला सेनिटाइज अभियान,जनपथ मार्केट होटल ताज व डम्पी के घर को किया गया सेनिटाइज

 कनिका कपूर इफेक्ट : लखनऊ में चला सेनिटाइज अभियान,जनपथ मार्केट होटल ताज व डम्पी के घर को किया गया सेनिटाइज
ए कुमार

लखनऊ 21 मार्च 2020 ।। मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से लखनऊ प्रशासन ज्यादे सतर्क हो गया है । शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज का जनपथ मार्केट जहां पर कनिका कपूर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ में शॉपिंग की थी ,अब उसे प्रशासन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अगुवाई में जनपद बिल्डिंग को सैनिटाइज  किया जा रहा है ।


वही होटल ताज जिसको कनिका कपूर की पार्टी के चलते कल बन्द कर दिया गया था आज उसको भी सेनिटाइज करने का अभियान चल रहा है ।
इस अभियान का खुद DM ने निरीक्षण किया गया ।
  वही लखनऊ की आन बान शान हजरतगंज जहां हमेशा लोगो की भीड़ लगी रहती है  जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिल रहा है ।


 वही पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी का घर भी आज सेनेटाइज किया जा रहा है ।श्री डम्पी के डालीबाग स्थित आवास पर नगर निगम की टीम  बंगले को सेनिटाइज कर रही है । बता दे कि श्री डंपी के घर आयोजित  पार्टी में कनिका शामिल हुई थीं ।