लखनऊ :तेज गेंदबाज तलाशने निकली सीएसडी,देशभर से पांच तेज गेंदबाजों का चयन कर एक साल तक उठायेगी पूरा खर्च, आईपीएल स्टार कामरान खान करेंगे चयन
लखनऊ :तेज गेंदबाज तलाशने निकली सीएसडी,देशभर से पांच तेज गेंदबाजों का चयन कर एक साल तक उठायेगी पूरा खर्च, आईपीएल स्टार कामरान खान करेंगे चयन
रंजीत यादव
लखनऊ 7 मार्च 2020 ।। अगर आप तेज गेंदबाज है और आपका सपना टीम इंडिया से खेलने का है तो आपके इस सपने को साकार करने का एक माध्यम बनने को तैयार है सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी। आगामीब१३ से १५ मार्च तक लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में ट्रायल होगा। इसमें प्रतिभाग करने के लिए https://www.csdcricketacademy.org/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। किसी भी कंफ्यूजन की स्थित में पर 9305837182, 7827208200, 8447754588, 6306144414 संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूपए निर्धारित की गई है।
आयोजन समिति के तारिक ने बताया कि इस ट्रायल में देश भर से पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाएगा। चुने हुए खिलाड़ी को सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी एक साल तक अपने खर्च पर अकादमी की तरफ से सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी। साथ ही विभिन्न स्तरों पर क्रिकेट खेलने के अवसर भी प्रदान करेगी। तारिक के मुताबिक गेंदबाज का चयन उसकी गति के आधार पर की जाएगी। स्पीड चेक करने के लिए मशीन रहेगी। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि देश को बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए जाएं। कई ऐसे नवांगतुक खिलाड़ी हैं जिनके पास हुनर तो है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता है। अभावों में कई प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। हम ऐसी प्रतिभाओं को एक मंच देने की कोशिश कर रहे हैं।
रंजीत यादव
लखनऊ 7 मार्च 2020 ।। अगर आप तेज गेंदबाज है और आपका सपना टीम इंडिया से खेलने का है तो आपके इस सपने को साकार करने का एक माध्यम बनने को तैयार है सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी। आगामीब१३ से १५ मार्च तक लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में ट्रायल होगा। इसमें प्रतिभाग करने के लिए https://www.csdcricketacademy.org/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। किसी भी कंफ्यूजन की स्थित में पर 9305837182, 7827208200, 8447754588, 6306144414 संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूपए निर्धारित की गई है।
आयोजन समिति के तारिक ने बताया कि इस ट्रायल में देश भर से पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाएगा। चुने हुए खिलाड़ी को सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी एक साल तक अपने खर्च पर अकादमी की तरफ से सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी। साथ ही विभिन्न स्तरों पर क्रिकेट खेलने के अवसर भी प्रदान करेगी। तारिक के मुताबिक गेंदबाज का चयन उसकी गति के आधार पर की जाएगी। स्पीड चेक करने के लिए मशीन रहेगी। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि देश को बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए जाएं। कई ऐसे नवांगतुक खिलाड़ी हैं जिनके पास हुनर तो है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता है। अभावों में कई प्रतिभाएं दम तोड़ देती हैं। हम ऐसी प्रतिभाओं को एक मंच देने की कोशिश कर रहे हैं।