लखनऊ से बड़ी खबर : धर्म गुरुओं की अपील पर CAA और NRC के खिलाफ घण्टाघर का धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित
लखनऊ से बड़ी खबर : धर्म गुरुओं की अपील पर CAA और NRC के खिलाफ घण्टाघर का धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित
ए कुमार
लखनऊ 23 मार्च 2020 ।। लखनऊ के ऐतिहासिक घण्टाघर पर CAA और NRC को ले कर विगत 17 जनवरी से चल रहा धरना प्रदर्शन आज धर्म गुरुओं की अपील पर स्थगित हो गया ।
दो माह से ज़्यादा चले इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई बार प्रदर्शनकरियों को हटाने का अथक प्रयास किया एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज किये प्रदर्शनकारी महिलाओं के परिवार वालों को गिरफ्तार तक किया गया ।
कड़कड़ाते जाड़े में पुलिस ने कम्बल छीने खाने पीने का सामान तक नही पहुंचने दिया ।प्रदर्शनकरियों के समर्थन में आए लोगों को परेशान किया गया । घण्टाघर पे बने बाथरूम तोड़ डाले गए टेंट तक नही लगने दिया । इस बीच कई बार भयानक ठंड पड़ी बारिश हुई और ओले गिरे ।
2 प्रदर्शनकारी महिलाओं की तबियत खराब होने से जान तक चली गयी ।
मगर अब जब के देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो कई धर्म गुरुओं ने धरना समाप्त करने की अपील महिलाओं से की और आज उन महिलाओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया ।
उन्होंने एक ज्ञापन भी सहायक पुलिस आयुक्त चौक को सौंपा है।
जिस मे लिखा है कि कोरोना खत्म होगा तो वापस आएंगे प्रदर्शन करने
धरना स्थल पर सांकेतिक तौर पर मौजूदगी के लिए प्रदर्शनकारी महिलाएं अपना दुपट्टा छोड़ गई हैं
सुबह 7.30 बजे धरना समाप्त होने के बाद पुलिस ने कोरोना के चलते सभी महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया ।
घण्टा घर की धुलाई कराई और उसे सेनिटाइज किया गया ।