Breaking News

लखनऊ :Cm योगी का बड़ा फैसला, यूपी के 51 मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा कोविड -19 अस्पताल

लखनऊ :Cm योगी का बड़ा फैसला, यूपी के 51 मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा कोविड -19 अस्पताल
ए कुमार

लखनऊ 24 मार्च 2020 ।।


Cm योगी का बड़ा फैसला।

 यूपी के 51 मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा कोविड 19 अस्पताल।

 प्रदेश के 24 राज्य की मेडिकल कॉलेज व 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होगा कोरोना हॉस्पिटल।

 51 मेडिकल कॉलेजों में करोना से निपटने के लिए 4500सुलेशन बेड की की गई है व्यवस्था।

 1 सप्ताह में 11000 आइसोलेशन बेड स्थापित किए जाने का सीएम ने दिया निर्देश।


 प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में  आइसोलेशन बेड्स व वेंटिलेटर का निर्देश।

 200 आइसोलेशन 20 वेंटीलेटर के साथ बनाने का दिया गया निर्देश।

 एसजीपीजीआई में राजधानी कोबिट हॉस्पिटल स्थापित करने का निर्देश।

 210 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करने का निर्देश।

 सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अस्पतालों हेत डेडीकेटेड भवन चिन्हित करने का भी निर्देश ।

मेडिकल स्टाफ व क्वॉरेंटाइन बेड उपलब्ध कराने व मानव संसाधन तथा उपकरण की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का सीएम ने जारी किया आदेश ।

प्रदेश के 13 बड़े कोविड अस्पताल व 38 मध्यम दर्जे के कोबिट अस्पताल बनाए जाने का निर्देश । सभी मे 200 बेड्स की व्यवस्था का निर्देश।


यूपी के सभी निजी मेडिकल कॉलेज करोना अस्पताल का सर्वेक्षण
 जिलाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

 सीएम का निर्देश एपिडेमिक एक्ट तथा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सभी कार्रवाई बाध्यकारी की जाएगी।