Breaking News

श्रीनगर : उमर अब्दुल्ला के मामा का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि,उमर अब्दुल्ला ने समर्थकों से लॉक डाउन के चलते न तो घर, नही कबिस्तान पर जमा होने की करी अपील


उमर अब्दुल्ला के मामा का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि,उमर अब्दुल्ला ने समर्थकों से लॉक डाउन के चलते न तो घर, नही कबिस्तान पर जमा होने की करी अपील
ए कुमार

श्रीनगर 30 मार्च 2020 ।।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मामा डॉक्टर अली मट्टू का निधन हो गया है।वो लंबे समय से बीमार थे। पीएम ने उनकी देहांत पर शोक जताया है।रविवार रात को उन्होंने आखिरी सांस ली।
अली मट्टू के देहांत की खबर को उमर अबदुल्ला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।साथ ही उन्होंने लोगों को घर से ही श्रद्धांजलि देने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमलोगों से अपील करते हैं कि वो लॉकडाउन की गाइडलाइन को फॉलो करें और न तो उनके घर पर और न ही कब्रिस्तान पर जमा हों।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है