Breaking News

बलिया : लॉक डाउन में मजबूरों के साथ ही साथ बेजुबान बंदरो के लिए भी मसीहा बने टी0 एन0 मिश्र


लॉक डाउन में मजबूरों के साथ ही साथ बेजुबान बंदरो के लिए भी मसीहा बने टी0 एन0 मिश्र
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट


बलिया 17 अप्रैल 2020 : कोरोनावायरस महामारी के कारण लाकडाउन का आज 24 वां दिन है। जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे निसहाय, कमजोर और दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही साथ पशुओ आदि की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि मजदूर तबके के  सभी प्रकार के फैक्ट्री , कल कारखाने,भवन निर्माण कार्य आदि बंद पड़े हैं। उक्त लोगों के सहायतार्थ टी एन मिश्रा विवेकानंद कॉलेज सेमरी बलिया (उत्तर प्रदेश) के द्वारा  प्रशासन के सहयोग से
संयुक्त रूप से मजबूर लोगो के साथ साथ बेजुबान बंदरो को भी भोजन कराया गया । इस जनहित कार्य मे प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव, बिल्थरा रोड  योगेंद्र बहादुर सिंह एवं थाना भीमपुरा नंबर 1 के एस .आई .जाफ़र खान , कांस्टेबल अविनाश चौधरी, रविचंद्र यादव, लवकेश पाठक थाना भीमपुरा नंबर 1 बलिया ने सहयोग करते हुए 900 लोगों को भोजन पैकेट , 200लोगों को भोजन सामग्री थैला 400 , मास्क,100 सेनेटाइजर,300 सील बंद बोतल पानी, साबुन ,गुड़,लाई,बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन, गजियापुर , पचमा, सिकरिया भीमपुरा नं 1 , बिल्थरा रोड नगर, रेलवे स्टेशन, तुर्तीपार , पड़़री, गोविंदपुर,आदि गावों में लोगों को भोजन एवं राहत सामग्री आदि-आदि वितरित किया गया। साथ ही साथ सोनाडीह मे भागेश्वरी देवी माता मंदिर पर रह रहे बंदरो की भी सेवा करने में पीछे नही रहे ।क्योकि लॉक डाउन में लोग पूजा करने नही जाते है जिसके चलते बंदरो को कुछ नही मिल रहा है । टी एन मिश्रा ने लोगों से अपील किया कि जब भी घर से बाहर निकले तो मांस्क जरूर लगाएं । क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के कीटाणु लोगों के संपर्क में आने से, हाथ मिलाने से तथा नजदीक होने से, संक्रमित कर देते हैं ।जिसका इलाज संभव नहीं है। योगेंद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ,थाना उभांव ने लोगों से अपील किया कि कोरोनावायरस महामारी से बचाव के  लिए संयम , सतर्कता और सावधानी ही इलाज है। इसलिए आप लोग जब भी घर से बाहर निकलें तो  मास्क जरूर लगायें। तथा बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें । उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार ,अनिरुद्ध राजभर, प्रेमचनद मौर्या,भरत चौहान, आनंद कुमार मिश्रा,ने काफी सहयोग किया । राहत सामग्री पाकर सभी लोग काफी खुश दिखे । साथ ही टी एन मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील किया की साथियों आपकी जानकारी में यदि कोई व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान है तो हमारे नीचे दिए गए नाम ,पता मो .नंबरों पर फोन करें । हम उस व्यक्ति के घर तक भोजन ,पानी आदि पहुंचाएंगे ।         
टी एन मिश्रा
विवेकानंद शिक्षण संस्थान सेमरी , बलिया ।
मो़़ नं़
9918324005
956515 99 77





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098